Khan Sir Wife Photo: खान सर ने भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान ही गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. इसके बाद उन्होंने पटना में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था. अब खान स्टूडेंट्स के लिए अलग से रिसेप्शन पार्टी आयोजित कर रहे हैं. इस बीच एक बार फिर से खान सर की दुल्हन को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है.
खान सर की पत्नी की नाम एएस खान है. मिसेज खान बिहार के सीवान जिले की रहने वाली हैं. हालांकि, वह कौन हैं? कैसी दिखती हैं? कितनी सुंदर हैं? कितनी पढ़ी-लिखी हैं और क्या काम करती हैं? इसके बारे में लोग जानना चाहते हैं.
खान सर की पत्नी का चेहरा अभी तक सामने नहीं आया है. इसका नतीजा ये है कि सोशल मीडिया पर बहुत-सी लड़कियों के फोटो को उनकी पत्नी बताकर लोगों ने वायरल कर दिया. अब लोग उन्हीं लड़कियों के साथ शादी की तस्वीर को फ्रेम कराकर खान सर गिफ्ट रहे हैं.
खान सर ने खुद इस बात की जानकारी मीडिया को दी. खान सर ने बताया कि लोग अब किसी की पत्नी या किसी लड़की का फोटो मेरे फोटो के साथ चिपका कर भेज दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी दुल्हन के नाम पर इतनी ज्यादा लड़कियों का फोटो है कि कहिए मत.
खान सर ने लोगों से अपील की है कि किसी की पत्नी का फोटो मत भेजो. खान सर ने बताया कि उन्हें एक ऐसा भी फोटो फ्रेम मिला, जिस पर तीन-चार लड़कियों के फोटो थे. उन्होंने कहा कि अब देखिए इनका श्रद्धा सबका फोटो लगा दिए हैं कि कोई ना कोई तो मेरी पत्नी होगी.
खान सर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अंडरस्टैंडिंग अगर ना हो तो सही में झगड़ा की स्थिति बना देगा लोग. उन्होंने कहा कि मेरी वाइफ पूछती है कि ये लोग कौन हैं? हमने कहा कि हमें खुद नहीं पता है कि ये लोग कौन हैं?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि खान सर की पत्नी एएस खान बिहार के सीवान जिले की रहने वाली हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि खान सर की दुल्हनियां उनकी रिश्तेदार हैं और मां की सबसे अजीज हैं. एएस खान काफी पढ़ी-लिखी भी बताई जा रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़