Bihar Weather: राज्य में मानसून की विदाई की प्रक्रिया अब तेज हो गई है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में तापमान में बदलाव देखा जा रहा है. अगले दो से तीन दिनों तक पश्चिमी बिहार के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. उसके बाद राज्य में मौसम साफ रहेगा और सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस होगी. मानसून की वापसी के साथ ही किसानों के लिए रबी फसल की तैयारी का समय भी शुरू हो जाएगा.
)
बिहार में मानसून की वापसी की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. मौसम में धीरे-धीरे बदलाव देखा जा रहा है. तापमान में गिरावट होने के कारण सुबह और शाम में हल्की ठंडक होने की आसार लगाए जा रहे है.
)
पिछले कुछ दिनों से पटना में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है.
)
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पश्चिमी इलाकों जैसे बक्सर, भोजपुर, और अरवल में अगले दो से तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है.
)
बारिश के बाद राज्य में मौसम साफ रहने का अनुमान है। दिन में हल्की गर्माहट और रात में सुहानी ठंडक रहने का अनुमान है.
)
मानसून के विदा होते ही किसानों के लिए रबी फसल की तैयारी का समय शुरू होगा, वहीं आम लोग मौसम के इस बदलाव का आनंद लेते नजर आएंगे
ट्रेन्डिंग फोटोज़