Patna-Gorakhpur Vande Bharat Fare: बिहार और उत्तर प्रदेश को तेज रफ्तार के साथ जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस खबर से बिहारवसियों में खुशी का माहौल है, क्योंकि बात ही कुछ ऐसी है. दरअसल, पटना से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 20 जून 2025 से शुरू होने जा रहा है. ध्यान देंने वाली बात यह है कि ट्रेन 20 जून से स्पेशल रन के तौर पर चलेगी यानी प्रारंभिक चरण में यह ट्रेन स्पेशल रन के रूप में चलाई जाएगी. ऐसे में आइए इसके किराए और टाइमिंग के बारे में विस्तार से बात करते हैं.
दरअसल, यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन दोपहर 2:25 बजे पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन से रवाना होगी और रात 9:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. सफर के दौरान यह ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी, जिनमें मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज और कप्तानगंज शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार में चलने वाली यह ट्रेन ऑरेंज कलर की होगी. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में कई तरह की आधुनिक फैसिलिटी दी गई हैं. यात्रियों के सफर को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें ऑटिमेटिक दरवाजे, आरामदायक सीटें, ऑन-बोर्ड-फाई और एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था दी गई है.
वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए दो श्रेणियों में यात्रा की व्यवस्था की गई है और इसी के आधार पर किराया भी तय किया गया है. चेयर कार (Chair Car) के 736 रुपये, तो वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास (Executive Class) में सफर करने के लिए 1534 रुपये खर्च करने होंगे.
बताते चलें कि यह ट्रेन न केवल यात्रा को तेज और आरामदायक बनाएगी, बल्कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बीच संपर्क को और भी ज्यादा बेहतर बनाएगी करेगी.
वंदे भारत दूसरे ट्रेनों की तुलना में ज्यादा स्पीड चलती है. लिहाजा, इस ट्रेन से सफर करने पर यात्रियों के समय की बचत होगी. मिली जानकारी के अनुसार, पटना से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है, जो अन्य ट्रेनों की तुलना में काफी तेज है. ऐसे में इससे सफर करने वाले यात्रियों का समय भी बचेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़