Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही मेट्रो दौड़ने लगेगी. बता दें कि इन दिनों जोर-शोर से मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में अब लोगों को उस दिन का इंतजार है, जब राजधानी पटना में मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी. बताते चले कि पटना मेट्रो के निर्माण के साथ ही शहर में यातायात सेवा यानी परिवहन प्रणाली बेहतर हो जाएगी. जिससे शहरी विकास को भी बढ़ावा मिल सकेका. जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त से बिहार की राजधानी में मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि मेट्रो में क्या-क्या सुविधाएं होती हैं.
बता दें कि मेट्रो से सफर करने के कई फायदे हैं, जो इसे परिवहन का एक लोकप्रिय और कुशल विकल्प बनाते हैं. पहला तो यह कि मेट्रो यातायात जाम से बचती है. इसके साथ ही यह बड़ी संख्या में लोगों को ले जा सकती है और पर्यावरण के अनुकूल भी होती है.
वहीं मेट्रो की गति काफी तेज होती है. इससे सफर करने वाले यात्री जल्द से जल्द अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाते हैं. जिससे लोगों का समय बचता है. यही वजह है कि समय के साथ इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
इसके साथ ही मेट्रो में ग्रैब हैंडल, सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल चार्जिंग आदि सुविधाएं यात्रियों की यात्रा को आसान बनाती हैं. इन सुविधाओं के होने से ज्यादातर लोग इससे सफर को उत्साहित रहते हैं.
इसके अलावा मेट्रो की सफाई भी लोगों की अपनी ओर आकर्षित करती है. मेट्रो की सफाई और रखरखाव नियमित रूप से किया जाता है, जिससे यात्रियों को साफ-सुथरा माहौल मिलता है और सफर करने में आनंद आता है.
बताते चले कि पिछले महीने नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने पटना मेट्रो की समीक्षा करते हुए निर्माण कंपनी और अधिकारियों को हर हाल में इसे समयसीमा के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दे चुके हैं. उम्मीद है कि 15 अगस्त 2025 से राजधानी में मेट्रो सेवा की शुरुआत हो जाएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़