Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों तेजी से मेट्रो के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है. बताया गया है कि कॉरिडोर-टू के पांच स्टेशनों पर सबसे पहले मेट्रो का परिचालन हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसारन, साल यानी 2025 के 15 अगस्त से पटना में मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है. वहीं अब इस परियोजना को जमीन के नीचे भी रफ्तार मिलने जा रही है. बताया जा रहा है कि कॉरिडोर-1 के तहत 6 अंडरग्राउंड स्टेशनों के साथ 9.53 किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण का टेंडर भी फाइन हो गया है.
बता दें कि 9 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सुरंग के निर्माण की जिम्मेदारी एचसीसी (HCC) को सौंपी गई है. जिसके तहत कॉरिडोर-1 में 6 अंडरग्राउंड स्टेशनों को बनाने का काम किया जाएगा. खास बात यह है कि कंपनी को यह निर्माण कार्य 42 महीनों यानी साढ़े तीन वर्षों के भीतर पूरा करना होगा.
मिली जानकारी के अनुसार, रुकनपुरा, राजा बाजार, चिड़ियाघर, विकास भवन, विद्युत भवन और पटना जंक्शन मेट्रो स्टेशन को भूमिगत स्टेशन बनाने की योजना है.
वहीं इस पूरे काम को जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) द्वारा दिए गए फंड से संचालित किया जा रहा है. पटना मेट्रो के लिए 29 मार्च 2023 को जायका से 5158 करोड़ रुपये के लोन का समझौता हुआ था. बताया गया कि इस राशि का उपयोग टनल, भूमिगत स्टेशन, मेट्रो कोच, ट्रैक, सिग्नलिंग और ओवरहेड वायर सिस्टम में किया जा रहा है. हालांकि, एलिवेटेड सेक्शन का काम काफी तेजी से चल रहा है. अब भूमिगत हिस्से में भी निर्माण की प्रक्रिया में तेजी ला दी है.
बताते चलें कि पहले चरण में रुकनपुरा, राजा बाजार और चिड़ियाघर स्टेशन के साथ पाटलिपुत्र से विकास भवन तक सुरंग बनाई जाएगी. इसके लिए अनुमानित लागत 1377 करोड़ रुपये थी, लेकिन कंपनी ने 1147.50 करोड़ रुपये में यह काम करने की बोली लगाई है.
जबकि दूसरे फेज में विकास भवन, विद्युत भवन और पटना जंक्शन स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके अलावा विकास भवन से मीठापुर रैंप तक सुरंग का निर्माण होगा. इस कार्य के लिए 1683 करोड़ की जगह 1418.30 करोड़ रुपये की बोली मंजूर की गई है. बताते चले कि दोनों चरणों को मिलाकर कुल लागत लगभग 2565.80 करोड़ रुपये आएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़