इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी मात्र 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वैभव सूर्यवंशी का नाम तब और सुर्खियों में आया जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया था.
सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी को लेकर यह खबर वायरल हो रही है कि वो CBSE की 10वीं कक्षा की परीक्षा में फेल हो गए हैं. जिसके बाद से इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर ढ़ेर सारे मीम्स और पोस्ट देखने को मिल रहे हैं. वहीं अब चर्चा होने लगी है कि क्या क्रिकेट में कमाल दिखाने वाला यह बच्चा पढ़ाई में पिछड़ गया है?
हालांकि वैभव सूर्यवंशी के फेल होने की खबर की कोई सच्चाई नहीं है. दरअसल, वैभव सूर्यवंशी ने तो अभी 10वीं की परीक्षा दी ही नहीं है. वैभव फिलहाल 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में 10वीं के रिजल्ट आने के बाद उनके फेल होने की खबर पूरी तरह से झूठी है.
वैभव सूर्यवंशी 10 वीं के बोर्ड एग्जाम में फेल नहीं हुए हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर पोस्ट देखने के बाद लोग सवाल कर रहें हैं कि क्या सच में वैभव फेल हो गए हैं. तो वैभव के 10 वीं में पास या फेल होने का सवाल उठेगा जब वो इस परीक्षा में बैठेंगे.
सोशल मीडिया पर वैभव के फेल होने की जो वायरल हो रही है, वो वास्तव में एक व्यंग्यात्मक पोस्ट है. इस पोस्ट में व्यंग्य करते हुए यह दावा किया गया कि वैभव 10वीं की परीक्षा में फेल हो गए और इसके बाद BCCI ने उनकी एंसर सीट की समीक्षा के लिए DRS करने का अनुरोध किया है. यह खबर फैन द्वारा केवल हास्य के लिए बनाई गई थी.
बता दें कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 5 मैचों में 209.45 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं. वैभव ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत ही छक्के के साथ की थी. वैभव ने अब तक 16 छक्के और 10 चौके लगाए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़