Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2763349
photoDetails0hindi

24, 25, 31, 36 हर उम्र के गेंदबाजों पर भारी है 14 साल का बिहारी, बच्चा नहीं तबाही है वैभव सूर्यवंशी

बिहार से आने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम जबसे से आईपीएल ऑक्शन में आया था उसी समय से उनके नाम की चर्चा विश्व क्रिकेट में होने लगी थी. ऑक्शन के समय के समय राजस्थान की टीम ने वैभव को 1.1 करोड़ की राशि में अपनी टीम के साथ जोड़ा था. जिसके बाद वो सुर्खियों में छा गए थे.

1/5

वैभव ने अपने पहले मैच में ही 20 गेंदों पर 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. हालांकि जल्दी आउट होने के कारण पवेलियन लौटते समय वो रोने भी लगे थे. लेकिन उनकी ये छोटी से पारी ही काफी खास थी. अपनी पहली पारी में वैभव ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए.

2/5

वैभव ने आईपीएल में अपनी पारी की शुरुआत ही शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का मारकर किया है. इसके बाद से ही वैभव अपने छक्के मारने की काबिलियत की वजह से विश्व क्रिकेट में फेमस हो चुके हैं. इसके बाद अपने दूसरे मैच में हालांकि वो ज्यादा देर बल्लेबाजी तो नहीं कर पाए लेकिन भारत के स्विंग किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर की गेंदों पर 2 छक्के लगाए थे.

3/5

वैभव सूर्यवंशी के छक्के मारने की काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपने तीसरे आईपीएल 2025 मैच में जब उन्होंने 35 गेंदों में शतक बनाया तब अपनी पारी में उन्होंने कुल 11 छक्के लगाए थे. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने पंजाब के खिलाफ मैच में भी छक्के के साथ अपनी पारी के साथ शुरुआत की.

4/5

पंजाब के खिलाफ के मैच में उन्होंने 15 गेंदों पर 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. 14 साल के इस बिहार के बच्चे में आईपीएल में अपने अब तक के सफर में चाहे 24 या फिर 25 चाहे 31 हो या फिर 36 किसी उम्र के गेंदबाजों को नहीं छोड़ा.

5/5

वैभव सूर्यवंशी के छक्के मारने के अंदाज को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें गेंदबाजों का खौफ नहीं है. वहीं अपनी बैटिंग पर वैभव ने कहा कि वो गेंदबाज को नहीं बल्कि गेंद को देखते हैं. अब ऐसे में जिस खिलाड़ी की सोच ऐसी है, उसके फौलादी इरादों पर क्या ही संदेह करना.

;