Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2767378
photoDetails0hindi

18 अक्टूबर को ऐसा क्या है कि दिल्ली से पटना का फ्लाइट किराया है सबसे महंगा, तुरंत देख लीजिए

दिल्ली से पटना की फ्लाइट का किराया 18 अक्टूबर, 2025 को अभी से सबसे महंगा बिक रहा है. लोग परेशान हैं कि आखिर ऐसा क्या है जो इस तारीख को इतना महंगा किराया है.

1/5

दिल्ली से पटना की फ्लाइट का किराया 18 अक्टूबर, 2025 को अभी से सबसे महंगा बिक रहा है. लोग परेशान हैं कि आखिर ऐसा क्या है जो इस तारीख को इतना महंगा किराया है. माना जा रहा है कि 18 अक्टूबर के दौरान सबसे महंगा होने की संभावना है, क्योंकि आगामी छठ पूजा त्योहार है, जो इसका कारण हो सकता है. इस दौरान एक राउंड-ट्रिप टिकट की कीमत औसतन 8182 रुपए अभी है.

2/5

छठ पूजा त्योहार के दौरान दिल्ली से पटना की फ्लाइट का किराया एक राउंड-ट्रिप की कीमत बढ़ सकती है. यह 8182 रुपए से ज्यादा भी हो सकती है. जून से लेकर अक्टूबर तक आप दिल्ली से पटना तक का फ्लाइट किराया देख लीजिए. आपको अभी से बढ़ा हुआ दिखाई देगा.

3/5

दिल्ली से पटना की फ्लाइट के टिकट का रेट Confirmed tickets एप्प से लिया गया है. Confirmed tickets एप्प के अनुसार, 18 अक्टूबर, 2025 को एक राउंड-ट्रिप टिकट की कीमत औसतन 8182 रुपए है. इसी तरह हर तारीख का फी किराया आप देख सकते हैं.

4/5

दरअसल, अक्टूबर को आम तौर पर यात्रा के लिए पीक सीजन माना जाता है, जिसमें त्यौहारों और छुट्टियों की वजह से टिकटों की मांग बढ़ जाती है. बुकिंग के समय, मौसम और मांग के आधार पर फ्लाइट की कीमतें उतार-चढ़ाव करती हैं.

5/5

बिहार में छठ पूजा त्योहार मनाया जाता है. छठ पर्व पर लोग अपने घर जाने के लिए तैयार रहते हैं. हो सकता है कि 18 अक्टूबर को यात्रा की मांग को काफी प्रभावित कर सकता है, जिससे हवाई किराए में और बढ़ोतरी हो सकती है.

;