प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 जून को बिहटा में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके लिए पटना डीएम ने स्थल का निरीक्षण किया. बिहार सरकार ने 116 एकड़ भूमि पहले ही अधिग्रहित कर ली है और इसी माह के अंत से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है.
Trending Photos
बिहटा में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी पहल होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 जून को इसके नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे. यह हवाई अड्डा बिहार के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह बिहटा पहुंचे. उन्होंने वहां 116 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित टर्मिनल भवन स्थल का निरीक्षण किया. उनके साथ दानापुर की एसडीएम दिव्या शक्ति, एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन के कई अधिकारी भी मौजूद थे.
डीएम ने बताया कि टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए बिहार सरकार ने 116 एकड़ जमीन पहले ही अधिग्रहित कर ली है. इसी माह के अंत से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए.
इस एयरपोर्ट का निर्माण ना केवल क्षेत्र के विकास को गति देगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा. यह प्रोजेक्ट राज्य के परिवहन और पर्यटन क्षेत्र को मजबूती देने वाला साबित हो सकता है. बिहटा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनना बिहार के लिए गौरव की बात है. इससे राज्य की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और पर्यटन को भी नया जीवन मिलेगा. साथ ही व्यवसाय और व्यापार के लिए भी नए द्वार खुलेंगे.
ये भी पढ़ें- पटना से जयनगर के बाद बिहार में नमो भारत ट्रेन को मिल सकता है नया रूट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!