कोरोना संकट के बीच PM मोदी ने CM नीतीश से की बात, टीका दर बढ़ाने पर दिया जोर
Advertisement

कोरोना संकट के बीच PM मोदी ने CM नीतीश से की बात, टीका दर बढ़ाने पर दिया जोर

Bihar Samachar: पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar), पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह, कर्नाटक के बीएस येदयुरप्पा और उत्तराखंड के तीरथ सिंह रावत से रविवार को फोन पर बात की.

कोरोना संकट के बीच PM मोदी ने CM नीतीश से की बात. (फाइल फोटो)

Delhi/Patna: कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की और राज्य में वैक्सीनेशन और कोविड की स्थिति के बारे में जानकारी ली. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर कोविड-19 को लेकर राज्य के हालात की जानकारी ले रहे हैं. साथ ही, पीएम की ओर से मुख्यमंत्रियों की मांगों पर केंद्र सरकार के स्तर से मदद भी सुनिश्चित कराई जा रही है.

इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar), पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह, कर्नाटक के बीएस येदयुरप्पा और उत्तराखंड के तीरथ सिंह रावत से रविवार को फोन पर बात की. प्रधानमंत्री ने राज्य में इलाज के संसाधनों, ऑक्सीजन (Oxygen), आईसीयू बेडों (ICU Bed) आदि के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री को रिकवरी रेट, कोरोना कर्फ्यू, अस्थायी कोविड अस्पताल, जनजागरुकता अभियान, वैक्सिनेशन (Corona Vaccination), ऑक्सीजन प्लांट्स आदि के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- Patna Airport भी हुआ कोरोना का शिकार, दो दर्जन से अधिक कर्मचारी संक्रमित

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में उनकी हर संभव मदद करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीनेशन की दर बढ़ाने पर जोर दिया. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी लगातार लगभग हर दिन मुख्यमंत्रियों को फोन कर राज्य के हालात की जानकारी लेते हैं. वह कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लगातार संपर्क में रहते हुए इलाज आदि सुविधाओं का अपडेट लेते हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news