बिहार में राष्ट्रगान विवाद को लेकर सियासत तेज हो गई है. राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान के दौरान बात करने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. इस पर जदयू ने पलटवार करते हुए कहा कि 2002 में राबड़ी देवी राष्ट्रगान के दौरान कुर्सी पर बैठी थीं.
Trending Photos
बिहार में राष्ट्रगान विवाद को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे राष्ट्रगान के दौरान बात कर रहे थे. इसे लेकर राजद ने जमकर हमला बोला और सीएम से इस्तीफे की मांग की. लेकिन अब जदयू ने पलटवार करते हुए लालू परिवार पर पुराने मामलों को लेकर निशाना साधा है.
जदयू का पलटवार
जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने विधान परिषद परिसर में 2002 की एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि उस समय राष्ट्रीय गान के दौरान राबड़ी देवी कुर्सी पर बैठी थीं. उन्होंने राजद नेताओं को इतिहास याद करने की नसीहत देते हुए कहा कि जो लोग आज राष्ट्रवाद की बातें कर रहे हैं, उन्हें अपने पुराने कृत्यों पर भी ध्यान देना चाहिए.
राबड़ी देवी पर लगाए गंभीर आरोप
नीरज कुमार ने कहा कि जब 2002 में राज्यपाल पुरस्कार वितरण कर रहे थे, तब राबड़ी देवी परंपरा के विपरीत कुर्सी पर बैठी रहीं और राज्यपाल के जाने से पहले ही स्थल से चली गईं. उन्होंने सवाल उठाया कि अब जो लोग नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग रहे हैं, वे पहले राबड़ी देवी से विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा देने को कहें. उन्होंने राजद को 'फर्जी राष्ट्रवादी' और 'भ्रष्टाचारी' करार दिया.
लालू यादव पर भी लगाए पुराने आरोप
नीरज कुमार ने 1997 की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने स्वतंत्रता दिवस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहरा दिया था. इस पर इंदौर में उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था, लेकिन बिहार में कोई कार्रवाई नहीं हुई.
तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे एक सजायाफ्ता नेता के पुत्र हैं और नीतीश कुमार को राष्ट्रवाद सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने दलितों के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज देने का काम किया है और उनके राष्ट्रवाद पर सवाल उठाने वालों को पहले अपने इतिहास पर नजर डालनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- क्लासरूम में गला रेतकर बेरहमी से काटा गया युवक, खून से सनी लाश ने मचाई सनसनी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!