NMCH News: बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में चूहों ने आतंक मचा दिया है. वहां एक मरीज की पांचों उंगलियों को चूहे ने कुतर दिया है. जिसके बाद से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है.
Trending Photos
NMCH News: बिहार की राजधानी पटना का दूसरा सबसे बड़ा नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) आजकल अपनी चिकित्सा सेवाओं से ज्यादा चूहों के आतंक को लेकर सुर्खियों में है. पटना के एनएमसीएच में भर्ती मरीजों के लिए चूहा एक बड़ी मुसीबत बन गया है. आए दिन चूहों द्वारा मरीज को काटने की घटना सामने आते रहती है. चूहों के आतंक से मरीज से लेकर नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर भी परेशान हैं. कैंटीन से लेकर वार्ड तक में मोटे-मोटे चूहे घूमते रहते हैं. सफाई के लिए तैनात एजेंसी की ओर से चूहों के नियंत्रण के लिए अबतक कोई उपाय नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने निभाया वादा, अर्द्धसैनिक बलों के लिए अमित शाह को चिट्ठी लिखकर की यह मांग
घटना पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग की है. जहां ऑपरेशन के लिए आए बिहार के नालंदा जिला निवासी अवधेश कुमार के एक पैर की पांचो उंगलियों को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया. बताया जाता है कि अवधेश कुमार डायबिटीज से पीड़ित हैं और उनका एक पैर पहले से ही नहीं है. घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि डायबीटिक न्यूरोपैथी के कारण अवधेश कुमार के दूसरे पैर में भी समस्या आ गई थी. लगभग 20 दिन पूर्व उन्हें एनएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में डॉक्टर ओमप्रकाश की यूनिट में भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन होने के बाद अवधेश कुमार हड्डी रोग विभाग के यूनिट 4 में बेड संख्या 55 पर भर्ती थे.
इसी दौरान बीते शनिवार को चूहों ने उनके दाहिने पैर की सभी पांच उंगलियों को बुरी तरह से कुतर दिया. चूहों के कुतरने से उनका घाव ठीक होना और भी मुश्किल हो गया है. मरीज ने पैर के उंगलियों को कुतरने की जानकारी डॉक्टर को दी. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने ड्रेसिंग कर मरीज को दर्द से राहत दी. वहीं एनएमसीएच (NMCH) में भर्ती अन्य मरीज और अस्पताल के गार्ड ने चूहों के आतंक को स्वीकार करते हुए बताया कि आए दिन अस्पताल में चूहे घूमते रहते हैं, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 8 महीने पहले भी हंगामा हुआ था. बता दें कि चूहे अस्पताल में मौजूद उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद को मंच पर कार्यकर्ताओं ने पहना दी 'कमल' वाली टोपी, Video हुआ वायरल
पूरे मामले पर पूछे जाने पर हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश ने घटना की पुष्टि करते हुए चूहों के आतंक को स्वीकार किया है. विभागाध्यक्ष ने पूरे मामले से अस्पताल अधीक्षक को लिखित रूप में आवेदन दे दिया है. पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि चूहे के आतंक के लिए मरीज के परिजन भी जिम्मेवार है. खाने-पीने के वस्तु इधर ۔۔उधर खिड़की पर फेंक देते हैं. जिसके कारण चूहे आ जाते हैं, गौरतलब है कि लगभग 8 महीने पूर्व नालंदा जिले से रेफर होकर आए एक युवक की मृत्यु के बाद उसकी एक आंख गायब पाई गई थी. जिसे लेकर अस्पताल में खूब हंगामा हुआ था. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आंख निकालने का भी आरोप लगाया था. मामले को लेकर गठित जांच कमेटी ने चूहों द्वारा आंख खाए जाने की बात कही थी.
इनपुट- प्रकाश कुमार सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!