Patna: लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष अपनी तैयारी में किस भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. बीजेपी को हारने के लिए कई कांग्रेस और कई क्षेत्रीय पार्टी एक साथ आ गए हैं. इन पार्टियों ने इस गठबंधन का नाम   I.N.D.I.A रखा है. जिस पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने निशाना साधा है और कहा कि जब कंपनी बैंक क्रप्ट हो जाती है तो नाम बदल लेती है, वही हुआ है I.N.D.I.A के साथ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने साधा निशाना


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से कारोबार के क्रम में कंपनियां बैंक करप्ट हो जाती हैं तो अपना नाम बदल लेती है, ठीक वही महागठबंधन के नेताओं ने किया है. महागठबंधन के नेताओं ने भले ही अपना नाम- I.N.D.I.A कर लिया हो लेकिन लोग इनकी सच्चाई जानते हैं. ऋतुराज सिन्हा के मुताबिक यह गठबंधन मोदी जी के पुनः प्रधानमंत्री के बनाने के साथ ही खत्म हो जाएगा. 


राज्य सरकार की है दोहरी नीत


राज्य सरकार पर भी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के नाते उन्होंने वॉल पेंटिंग करवाई थी तो उन पर मुकदमा दर्ज हो गया था और अब कुछ जगहों पर राष्ट्रीय जनता दल के लोग वॉल पेंटिंग कर रहे हैं तो क्या राज्य सरकार दोहरी नीति अपनाते हुए उन पर कार्रवाई नहीं करेगी.


बता दें कि बीजेपी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले अपनी नई टीम घोषणा की थी. इस टीम में ऋतुराज सिन्हा को शामिल किया गया था. उनके राष्ट्रीय सचिव बनाने के साथ ही भाजपा ने राधा मोहन सिंह की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से विदाई हो गई थी. ऋतुराज  सिन्हा अभी पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी के रूप में भी नज़र आ रहे हैं.