पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीतामढ़ी में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर 10 हजार करोड़ रुपए पार्टी फंड में जमा हो रहा है. साथ ही आनंद मोहन के सवाल पर भी लालू यादव और नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 और 2025 तक नीतीश कुमार की राजनीति तौर पर मिट्टी में मिला देंगे. इसके अलावा कहा कि शराबबंदी के नाम पर 10 हजार करोड़ रुपए पार्टी फंड में जमा हो रहा है. बिहार में अब ये खेल ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा. इस बार चुनाव में जनता नीतीश कुमार को जवाब देगी.  


सम्राट चौधरी ने आनंद मोहन को लेकर कहा कि जिस सरकार ने नामजद अभियुक्त बनाया था, जिस सरकार ने सजा दिलाई थी वहीं सरकार आज रिहा करवा रही है. सही बात तो यह है कि नीतीश कुमार बिहार की जनाता को अपराधियों के बल पर डराना चाहती है.


इनपुट- भाषा 


ये भी पढ़िए- 'बाहुबली' की रिहाई पर चिराग आगबबूला, 1998 की तस्वीर शेयर कर चेतन ने याद दिलाया इतिहास