शेखपुरा: Sheikhpura News: बिहार की शेखपुरा पुलिस ने साहिल हत्याकांड मामले को महज तीन दिनों में ही उद्भेदन कर हत्याकांड में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या कांड के उद्भेदन और हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद एसपी बलीराम कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर हत्याकांड का खुलासा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि 22 वर्षीय साहिल की हत्या गांव के ही एक युवती से प्रेम प्रसंग को लेकर किया गया है. एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि मृतक के पिता 17 फरवरी को अपने पुत्र साहिल की गुमशुदा होने से संबंधित आवेदन दिया था. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को संदेश की स्थिति में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद 19 फरवरी को एक अर्ध निर्मित मकान में साहिल का शव बरामद हुआ. 


साहिल को अपराधियों ने ईट पत्थर से कुचल कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी और मकान के दरवाजे पर ईट खड़ा कर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपों से गहन पूछताछ के बाद आरोपी ने इस हत्याकांड का खुलासा किया. 


एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि साहिल हत्याकांड मामले में शामिल सभी पांच आरोपी राहुल कुमार, पंकज कुमार, दयानंद चौधरी, सुरेंद्र चौधरी और सुमित कुमार को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि शेखपुरा जिले हथियारा ओपी थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में इस निर्मम तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. जिसमें पुलिस की टेक्निकल टीम और एसडीपीओ के निर्देशन में बनाई गई विशेष टीम ने महज 3 दिनों के अंदर ही इस हत्याकांड का खुलासा किया.
इनपुट- रोहित कुमार, शेखपुरा 


यह भी पढ़ें- Jan Vishwas Yatra: तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा में उमड़ी जबरदस्त भीड़, सिर पर बांधा मुरेठा, देखें तस्वीरें