बाबा के दरबार की बता करें तो परिसर में 80X75 फीट का थ्री लेयर मंच बनाया गया है. इसके अलावा बता दें कि दरबार के परिसर में डी एरिया तैयार किया गया है इस डी एरिया में मीडिया के लोगों और वीआईपी या वीवीआईपी लोग के लिए व्यवस्था है.
Trending Photos
पटना: बिहार में बाबा बागेश्वर का दबरार 13 मई को पटना के नौबतपुर में लगाया जाएगा. अगर दरबार में आप भी जाना चाहते है तो इन खास बातों को विशेष ध्यान दें. दरबार के परिसर में लंगर से लेकर पार्किंग के अलावा अन्य सुविधाएं भी होगी. बाबा के दरबार को लेकर तीन दिन शेष रह गए है.
बाबा के दरबार की बता करें तो परिसर में 80X75 फीट का थ्री लेयर मंच बनाया गया है. इसके अलावा बता दें कि दरबार के परिसर में डी एरिया तैयार किया गया है इस डी एरिया में मीडिया के लोगों और वीआईपी या वीवीआईपी लोग के लिए व्यवस्था है. बाबा बागेश्वर धाम समिति पटना के संरक्षक पूर्व आईजी अरविंद ठाकुर के अनुसार बता दें कि प्रवचन शाम चार बजे से सात बजे तक होगा, फिर इसके बाद बाबा सबसे पहले तरेत पाली मंदिर में स्थापित भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमा का दर्शन करेंगे.
अरविंद ठाकुर के अनुसार बता दें तो धीरेंद्र शास्त्री के लिए मंच के पहले एक ग्रीन रूम बना है. यहां आने के बाद बाबा सबसे पहले ग्रीन रूम में जाएंगे. यहां पर उनके आराम करने की व्यवस्था है. इसके अलावा बता दें कि मंच पूरी तरह एयर कंडीशन बनाया गया है. ग्रीन रूम और डी एरिया में भी एयर कंडीशन की सुविधा रहेगी.
बाबा के सामने कोई आम और कोई खास नहीं है. बाबा भीड़ में से किसी को भी आवाज देकर बुला लेते है. परिसर में लगभग 200 कुर्सियां लगाई गई हैं. अगर मंच की बात करें तो उस पर बाबा के लोग और उनकी टीम के अन्य सदस्य भी होंगे.
इनपुट - भाषा
ये भी पढ़िए - Satta Matka King Result 2023: क्या है सट्टा किंग और कैसे खेला जाता है लॉटरी खेल, जानें घर बैठे-बैठे कैसे मिलता है पैसा