कुशवाहा के जाने के बाद सीएम नीतीश पर हमलावर हुए सुशील मोदी, कही ये बड़ी बात
Advertisement

कुशवाहा के जाने के बाद सीएम नीतीश पर हमलावर हुए सुशील मोदी, कही ये बड़ी बात

Upendra Kushwaha: पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 'कुशवाहा द्वारा नई पार्टी के गठन की घोषणा जेडीयू में पहला विद्रोह है 

कुशवाहा के जाने के बाद सीएम नीतीश पर हमलावर हुए सुशील मोदी, कही ये बड़ी बात

पटना: Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा के जाने के बाद बिहार की राजनीति में नई हलचल शुरू हो गई है. पिछले 2 माह से कुशवाहा राजनीति के केंद्र की धुरी बने हुए हैं. अपनी नई पार्टी के ऐलान के साथ उन्होंने एक नई चर्चा का विषय दे दिया है. वहीं भाजपा नेता और बिहार पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी इसे एक अलग नजरिए से देख रहे हैं. सुशील मोदी ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर निशाना साधा और उन्हें कमजोर सीएम और नेता बता दिया. राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा प्रकरण यह बताता है कि सीएम नीतीश के राजनीतिर संन्यास के दिन करीब हैं. 

जदयू में कोई नहीं है संतुष्ट: सुशील मोदी
सोमवार को सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उपेंद्र कुशवाहा के मुद्दे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 'कुशवाहा द्वारा नई पार्टी के गठन की घोषणा जेडीयू में पहला विद्रोह है और इसके साथ ही नीतीश कुमार के संन्यास लेने की उलटी गिनती शुरू हो गई है.राजद के साथ महागठबंधन में जाने और अपनी पार्टी को भरोसे में लिए बिना तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकार बना देना उनके लिए घाटे का सौदा रहा. इससे जदयू में कोई विधायक संतुष्ट नहीं है. जदयू में कोई भी तेजस्वी को नेता मानने के लिए तैयार नहीं है. तेजस्वी यादव या लालू परिवार के किसी व्यक्ति को जनता भी स्वीकार नहीं करेगी.

सुशील मोदी ने यह भी कहा कि 'जिस परिवार के भ्रष्ट राजपाट के विरुद्ध बीजेपी के साथ मिल कर जदयू लड़ती रही, उसी कुनबे के राजकुमार को नीतीश कुमार अपना उत्तराधिकारी बता रहे हैं. मुख्यमंत्री अब काफी कमजोर हो चुके हैं. वे जेडीयू में विद्रोह और विघटन को रोक नहीं सकते हैं.'

Trending news