तृणमूल ने रेल दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र की आलोचना की, कहा-भाजपा के शासन में यह सामान्य बात
Jharkhand News: तृणमूल सांसद सुष्मिता देव ने सोशल मीडिया मंच `एक्स` पर लिखा. यह सामान्य बात होती जा रही है. (रेल मंत्री) अश्विनी वैष्णव जी की जवाबदेही शून्य है. भारत सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.
रांची : तृणमूल कांग्रेस ने हाल ही में देश में हुई रेल दुर्घटनाओं पर केंद्र सरकार की आलोचना की है. पार्टी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में रेल हादसे सामान्य बात हो गए हैं और रेल मंत्रालय की कोई जवाबदेही नहीं रह गई है.
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हुए हैं। यह दुर्घटना दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बड़ाबम्बू के पास हुई. तृणमूल सांसद सुष्मिता देव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह घटना सामान्य हो चुकी है और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की कोई जवाबदेही नहीं है. उन्होंने भारत सरकार पर भी सवाल उठाया कि सरकार के पास इस स्थिति का कोई समाधान नहीं है.
बता दें कि पार्टी की एक और सांसद सागरिका घोष ने पूछा कि केंद्र सरकार कितनी रेल दुर्घटनाओं के बाद जागेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को रेल सुरक्षा की जिम्मेदारी तय करने से बचने की आदत हो गई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव चुनावी राज्यों में चुनाव प्रबंधन में इतने व्यस्त हैं कि वे रेल मंत्रालय की ओर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं.
इनपुट - भाषा
ये भी पढ़िए- Aaj ka Rashifal 30 July 2024 : आज इन 4 राशियों पर होने वाली है चौतरफा पैसों की बारिश, जानें अपना राशिफल