मुंगेर  : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को सोझी घाट स्थित एक विवाह भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. रालोजद प्रमुख ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के उस निर्णय को आम जन तक पहुचाएं, जिसमें उन्होंने संकल्प लिया है कि वे आरजेडी के हाथ में सत्ता सौंप दें, लेकिन आमजन की चाहत है कि दोबारा आरजेडी के हाथों में सत्ता नहीं जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बिहार एक बार फिर से गंभीर संकट में फंसता नजर आ रहा है. ऐसे में हम राजनीतिक कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि प्रदेश को इस संकट से उबारें. यदि राज्य में 2005 से पहले की स्थिति दोबारा वापस आती है तो यह राज्य के लोगों के लिए संकट की घड़ी होगी. नीतीश कुमार को यह गलतफहमी हो गई कि लालू प्रसाद उनकी राजनीति को आगे बढ़ाने का काम करेंगे, लेकिन लालू प्रसाद केवल अपने बेटे को स्थापित करने में लगे हुए हैं. उन्हें अपनी गलती का अहसास होगा, लेकिन तब तक देर हो चुकी होगी. एक समय हमने कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मेटेरियल हैं, उस समय ऐसा लगता भी था, लेकिन वे इस स्थिति में आ जाएंगे यह हम नहीं समझ सके. 


अब जब राजद का आधार अधूरा शासन है तो राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. हत्या, बालत्कार की घटना बढ़ गई है. इसलिए हमने बिहार को बचाने का प्रयास शुरू किया. आज जदयू के विधायक, मंत्री तक अन्य पार्टियों से संपर्क साध रहे हैं. उन्हें पता चल गया है कि जदयू उनकी चुनावी नैया को पार नहीं लगा सकती. कुर्मी धानुक समाज के लोग को लगता था कि हमारे वोट से नीतीश कुमार नेता बनेगा, लेकिन जब कुर्मी समाज को लगने लगेगा कि हमारे वोट से तेजस्वी यादव नेता बनेंगे तो इस समाज का एक वोट नीतीश जी को नहीं मिलेगा. 


इनपुट- प्रशांत कुमार


ये भी पढ़िए-  Gamophobia: क्या है गैमोफोबिया, इससे पीड़ित लोगों को शादी करने से क्यों लगता है डर