बिहार विधानससभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन हंगामा, विपक्षी सदस्यों ने जमकर किया प्रदर्शन
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा अग्निपथ योजना, जवानों के साथ छल है. जुमले बाजो की सरकार के खिलाफ हम मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाएंगे तो हम क्या करने के लिए आए हैं. यह नारा लगाना ही है. जदयू के विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने कहा प्रधानमंत्री जी के खिलाफ जो नारा लगाया गया, यह बहुत ही निंदनीय है. इसको हम लेकर खेद व्यक्त करते हैं बिहार की जनता देख रही है.
पटनाः बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. आज भी विपक्षी सदस्यों ने बिहार विधान परिषद में अग्निपथ योजना को वापस लेने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में राजद सदस्यों ने विधान परिषद पोटिको में केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की है और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की. सदन मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगने शुरू हो गए जिसको देखते हुए तार किशोर प्रसाद ने हस्तक्षेप किया उसके बाद सदन 2:00 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
अग्निपथ योजना है छल
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा अग्निपथ योजना, जवानों के साथ छल है. जुमले बाजो की सरकार के खिलाफ हम मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाएंगे तो हम क्या करने के लिए आए हैं. यह नारा लगाना ही है. जदयू के विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने कहा प्रधानमंत्री जी के खिलाफ जो नारा लगाया गया, यह बहुत ही निंदनीय है. इसको हम लेकर खेद व्यक्त करते हैं बिहार की जनता देख रही है. इसके लिए निश्चिंत रहें. लोगों को जवाब बिहार की जनता देगी
विपक्ष इस तरह सदन नहीं चलने दे रहा है जो काम भी पक्ष कर रहा है बहुत ही घटिया और निंदनीय है.
राजद ने ठहराया सही
बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने कहा सदन में मेरी सलाह है कि ऐसी बातों को ना उठाये जिससे प्रधानमंत्री या देश के और गरिमामयी को ठेस नहीं पहुंचे देश का प्रधानमंत्री सभी के प्रधानमंत्री हैं. वह अपनी जनता को देवता मानते हैं सभी जातियों और सभी धर्म के लिए काम करते हैं और जो विधानसभा में विपक्ष के द्वारा किया गया है उसका निंदा करते हैं. आरजेडी विधायक मुकेश रोशन में ने कहा, लोकतंत्र में सभी को अपना अपनी बात रखने का अधिकार है. सदन में जो हुआ है वह उचित है हम लोग चाहते हैं कि सरकार क्यों नहीं जवाब देना चाह रही हैं. सरकार चर्चा कराए और भारत सरकार को प्रस्ताव भेजे.
यह भी पढ़िएः Murder: पूर्व बाहुबली विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के साले की हत्या, अपराधियों ने घर मे घुस कर मारी गोली