चतरा: गेरुआ नदी का छलटा टूटा, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे कुछ ऐसा...
Advertisement

चतरा: गेरुआ नदी का छलटा टूटा, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे कुछ ऐसा...

मोटरसाइकिल सवार भी नदी पार करने के चक्कर में पानी में ही गिर पड़ते हैं, जिससे वे गंतव्य स्थान तक पहुंचने के बजाय, कपड़े गिला होने से वापस घर पहुंच जाते हैं.

 

चतरा: गेरुआ नदी का छलटा टूटा, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे कुछ ऐसा...

चतरा: चतरा जिले के टंडवा प्रखंड का लाइफलाइन गेरुआ नदी पर, एनटीपीसी (NTPC) द्वारा बनाया गया छलटा भी टूट गया, जिससे टंडवा के लोगों को चतरा जिला मुख्यालय के साथ-साथ हजारीबाग जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश होने के बाद इधर के लोग इधर और उधर के लोग उधर रह जाते हैं.  बहुत जरूरत हुई तो, लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं. कई बार चार पहिया वाहन नदी में फंस जाती हैं, जिसे निकलने में लोगों को घंटों मशक्कत करना पड़ता है.

मोटरसाइकिल सवार भी नदी पार करने के चक्कर में पानी में ही गिर पड़ते हैं, जिससे वे गंतव्य स्थान तक पहुंचने के बजाय, कपड़े गिला होने से वापस घर पहुंच जाते हैं. टंडवा वासियों का कहना है कि, पता नहीं कब गेरुआ नदी पर पुल बनेगा और इस समस्या से निजात मिलेगी.

बता दें कि, पुल टूटने के बाद एनटीपीसी द्वारा 3 बार डायवर्जन बनाया गया और तीनो बार डायवर्जन बह गया. जबकि, इस बार छलटा बनाया गया तो वह भी टूट गया.