गुमला: स्कूल के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, प्रबंधक पर लगाया सड़क को हड़पने का आरोप
topStories0hindi584928

गुमला: स्कूल के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, प्रबंधक पर लगाया सड़क को हड़पने का आरोप

गुमला में विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ महिलाएं और स्थानीय लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है.

गुमला: स्कूल के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, प्रबंधक पर लगाया सड़क को हड़पने का आरोप

गुमला: झारखंड के गुमला में महिलाओं और स्थनीय लोगों ने एक निजी स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. यहां के सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय गुमला के प्रबंधक के खिलाफ महिलाएं और स्थानीय लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है.

ग्रामीणों का कहना है कि आम रास्ते को विद्यालय प्रबंधक द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर बंद कर दिया गया है. महिलाओं ने कहा कि जब तक आम रास्ते से कचरा नहीं उठाया जाएगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही सड़क की जगह नगर परिषद द्वारा पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया था. उसके बाद से ही ये रास्ता आम लोगों के लिए खोल दिया गया था.

वहीं, लोगों के विरोध को देखते हुए कांग्रेस युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजनील तिग्गा भी आंदोलन स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके साथ ख़ड़ी है और जरूरत पड़ी तो पार्टी आंदोलन करेगी. लोगों का कहना है कि राजनीतिक पकड़ के कारण विद्यालय प्रबंधक इस तरह के कदम उठा रहा है. साथ ही आम रास्ते पर कब्जा कर उसे बंद कर दिया है.

Trending news