बिहार: पटना सिटी में गंदे के सप्लाई से लोग हुए आक्रोशित, जमकर किया हंगामा-प्रदर्शन
स्थानीय लोगों का कहना है कि सप्लाई का पाइप जगह-जगह से फट जाने के कारण नाले के पानी के साथ मिल कर सप्लाई का पानी आ रहा है. लोगों को मजबूरन गंदा पानी का सेवन करना पड़ जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं.
Trending Photos

पटना सिटी: बिहार के पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित वार्ड नंबर 64 में गंदगी और सप्लाई का पानी गंदा आने पर लोगों में खासा आक्रोश है. वहीं, सप्लाई के गंदा पानी को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा पड़ा और वो हाथों में गंदा पानी भरा बोतल लेकर वार्ड पार्षद और नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सप्लाई का पाइप जगह-जगह से फट जाने के कारण नाले के पानी के साथ मिल कर सप्लाई का पानी आ रहा है. लोगों को मजबूरन गंदा पानी का सेवन करना पड़ जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं.
इलाके में गंदगी और सप्लाई का पानी गंदा आने की शिकायत स्थानिए पार्षद और नगर निगम से की गई, वहीं, शिकायत करने के बाबजूद भी ना ही पार्षद इस दिशा में कोई ठोस कदम उठा रहे और ना ही नगर निगम कोई कदम नहीं उठा रहा है.
लोगों का कहना था कि नगर निगम को टैक्स चुकाते हैं फिर भी कोई सहूलियत नहीं मिलता है. अब सप्लाई का गंदा पानी को बोतल में भरकर नगर निगम के अधिकारियो के पास जाएंगे और इस पानी को उन्हें पीने को कहेंगे, तभी इनकी नींद टूटेगी.
More Stories