झारखंड: पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन की 1 अक्टूबर को हड़ताल, लोगों को हो सकती है परेशानी
Advertisement

झारखंड: पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन की 1 अक्टूबर को हड़ताल, लोगों को हो सकती है परेशानी

संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा, 'हमने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ एक अक्टूबर को हड़ताल का आह्वान किया है. 

एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से 20 सितंबर को मुलाकात का समय मांगा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड पेट्रोल एवं डीजल एसोसिएशन ने ईंधन कीमतों में वृद्धि के खिलाफ एक अक्टूबर को हड़ताल का आह्वान किया है. संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा, 'हमने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ एक अक्टूबर को हड़ताल का आह्वान किया है. झारखंड में 1195 पेट्रोल पंप हैं, जिनमें से 500 ने बिक्री में गिरावट दर्ज की है.'

उन्होंने कहा, 'राज्य में करीब 50,000 से 60,000 किलोलीटर डीजल की बिक्री घटी है. इससे पहले यह दो लाख लीटर रही है.' एसोसिएशन ने मूल्यवर्धित कर (वैट) में कमी की मांग की है. झारखंड में वर्तमान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 80.80 रुपये और 77.85 रुपये प्रति लीटर हैं, जिसमें 22 फीसदी वैट है.

एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से 20 सितंबर को मुलाकात का समय मांगा है. बीते सप्ताह दास ने कहा था कि डीजल पर वैट में कमी करना संभव नहीं है, क्योंकि यहां से मिला धन विकास कार्यो पर खर्च होता है.
तेल की बढ़ती कीमतों से रांची बस एसोसिएशन को किराया बढ़ाकर 30 रुपये तक करने को बाध्य होना पड़ा है.

ऐसे में अगर पेट्रोल-डीजल एसोसिएश के कर्मचारी अगर हड़ताल पर जाते हैं तो आम लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ सकता है.