Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2755499
photoDetails0hindi

Bihar Bullet Train: आरा के इन गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जानें लेटेस्ट रूट चार्ट

Bihar Bullet Train: बनारस से हावड़ा के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन बिहार के लिए भी बहार लेकर आएगी. दरअसल, बुलेट ट्रेन बिहार के 5 मुख्य शहरों से होकर गुजरने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार, इसके निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बताया कि भोजपुर जिले के उदवंतनगर और कोइलवर के कुछ हिस्सों पर भी छुएगी. जहां भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बताते चले कि बुलेट ट्रेन के संचालन के लिए एलिवेडेट ट्रैक और स्टेशन बनाए जाएंगे. बताया गया कि एलिवेडेट ट्रैक पर ट्रेन की अधिकतम स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.

1/5

बताते चले कि बुलेट ट्रेन के ट्रैक को बनाने के लिए रेलवे 128.63 हेक्टेयर रैयती जमीन का अधिग्रहण करेगा. इसके लिए रेलवे ग्रामीण क्षेत्र में सर्किल रेट से चार गुणा और शहरी क्षेत्र में दो गुणा मुआवजा देगा.

2/5

बता दें कि अभी बुलेट ट्रेन के ट्रैक निर्माण को लेकर आरा स्थित जगदीशपुर प्रखंड के कई पंचायतों की रैयत भूमि और सरकारी भूमि का चयन प्रक्रिया शुरू है. इसको लेकर भोजपुर जिलाधिकारी ने एक पब्लिक नोटिस जारी करते हुए जगदीशपुर अंचलाधिकारी को लिखा है कि बुलेट ट्रेन के रास्ते में पड़ने वाली भूमि को जो चयनित किया गया है, उसको चिह्नित करें.

3/5

दरअसल, राष्ट्रीय उच्च रेल कॉर्पोरेशन के अन्तर्गत हाई स्पीड रेल के लिए चयनित भूमि की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त होने के बाद ही रेल कॉरिडोर के लिए उसकी अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है.

4/5

दरअसल, हाई स्पीड बुलेट ट्रेन वाराणसी से हावड़ा के बीच चलेगी, जोकि बिहार के कई हिस्सों को क्रॉस करेगी. इसके लिए कई गांवों को भी चिन्हित कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के भटौली, बिमवा, चकवा, दावा, हरदिया, हरिगांव, हेतमपुर, कटाईबोझ, कौरा, तीयर, उतरदाहा, तुलसी जैसे गांवों की सीमा से होकर बुलेट ट्रेन गुजरेगी.

5/5

बताते चले कि बुलेट ट्रेन बिहार के 5 मुख्य जगहों से होकर गुजरेगी इनमें  बक्सर, आरा, पटना, जहानाबाद और गया शामिल हैं.पूरे रूट पर एलिवेटेड ट्रैक और अत्याधुनिक स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी.

;