पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मल्टी मॉडल हब और सबवे का उद्घाटन किया, जिससे पटना जंक्शन से आर ब्लॉक तक आवागमन सुगम हो गया है. इस हब के शुरू होते ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदल दी गई है. नए ट्रैफिक प्लान के तहत विभिन्न वाहनों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं, ताकि जाम से निजात मिल सके.
बिहार के चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनावासियों को एक बड़ी सौगात दी है. उन्होंने पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बने मल्टी मॉडल हब और नव निर्मित सबवे का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वे इससे काफी संतुष्ट हैं और आगे भी कई योजनाएं पाइपलाइन में हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब पटना जंक्शन से लोग सीधे आर ब्लॉक तक आ सकेंगे. जीपीओ गोलंबर के पास बकरी बाजार में पटना स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना के तहत मल्टी मॉडल हब से रेलवे जंक्शन तक इसका निर्माण किया गया है, जिससे शहरवासियों को आवाजाही में सहूलियत मिलेगी.
जीपीओ स्थित मल्टी मॉडल हब रविवार से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इसके साथ ही पटना जंक्शन और इसके आसपास की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदल दी गई है. ऑटो, ई-रिक्शा और कैब आदि वाहनों के लिए बुद्धा स्मृति पार्किंग और टाटा पार्किंग में समुचित व्यवस्था की गई है.
पटना जंक्शन के समीप जाम से निजात दिलाने के लिए नए ट्रैफिक प्लान के तहत विभिन्न दिशाओं से वाहनों के आने-जाने के लिए नए रूट तय किए गए हैं. इसका उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना और अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करना है.
मल्टी मॉडल हब का गेट संख्या-1 प्रथम तल के रैम्प से जुड़ा है और इसका उपयोग छोटे चार चक्का वाहनों एवं तीन पहिया वाहनों के लिए किया जाएगा. बसों जैसे बड़े वाहनों का प्रवेश यहां प्रतिबंधित रहेगा. गेट संख्या-6 से इन वाहनों की निकासी की जाएगी.
मल्टी मॉडल हब से बाहर निकलने के बाद वाहन आर ब्लॉक और बुद्ध मार्ग की ओर जा सकेंगे. प्रथम तल से अटल पथ, एयरपोर्ट, फुलवारी, दानापुर की ओर जाने के लिए तीन पहिया वाहन और टैक्सी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. पटना जंक्शन की ओर इन वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी.
गेट संख्या-2 (न्यू मार्केट रोड) और गेट संख्या-8 (बुद्धा मार्ग) को केवल बसों के प्रवेश के लिए आरक्षित किया गया है. ये बसें गेट संख्या-5 से निकलकर आर ब्लॉक की ओर जाएंगी. पटना जंक्शन की दिशा में इनका संचालन पूरी तरह से निषेध रहेगा.
टाटा पार्किंग से कोई भी तीन पहिया वाहन अथवा ई-रिक्शा नहीं चलेंगे. ऑटो और ई-रिक्शा के लिए पाल होटल के सामने स्थित पार्किंग से गोरिया टोली की ओर जाने की अनुमति दी गई है. वहीं, गोरिया टोली से जंक्शन की ओर बसों का संचालन नहीं किया जाएगा.
वे बसें जो पटना जंक्शन जाना चाहती हैं, उन्हें गोरिया टोली से एग्जीबिशन रोड चौराहा और डाक बंगला होते हुए पटना जंक्शन पहुंचना होगा. यात्रियों को उतारने के बाद ये बसें पुनः गोरिया टोली की ओर वापस जाएंगी.
रेलवे परिसर पार्किंग से रिजर्व ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा, जिन्हें आर ब्लॉक होते हुए गंतव्य तक जाने की अनुमति दी गई है. इनके लिए बुद्ध मार्ग का उपयोग वर्जित रहेगा. बुद्धा स्मृति पार्किंग से दो प्रकार के तीन पहिया वाहन खुलेंगे जो अलग-अलग रूट से गांधी मैदान, नेहरू रोड, राजेन्द्र नगर और कंकड़बाग तक पहुंचेंगे.