Khan Sir: पटना के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर अपनी शादी और रिसेप्शन की वजह से चर्चा में हैं. उनकी शादी में छात्राओं ने दहेज जैसे गंभीर मुद्दे पर सवाल पूछे. खान सर ने अपने मजेदार अंदाज में जवाब दिए. दहेज को लेकर उन्होंने लड़कियों को जो सलाह दी, उसे जानकर आप भी हंस पड़ेंगे. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
पटना के मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर इन दिनों अपनी शादी और रिसेप्शन को लेकर खूब चर्चा में हैं. खास बात ये रही कि उनकी शादी में आए छात्रों ने दहेज जैसे गंभीर मुद्दे पर भी सवाल पूछ डाले. खान सर ने भी हमेशा की तरह अपने मजेदार लेकिन तीखे अंदाज में जवाब दिया.
जब दहेज का मुद्दा उठा तो खान सर ने लड़कियों को एक मजेदार लेकिन सोचने लायक सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर ससुराल वाले दहेज मांगें, तो लड़की को दो-दो टन का AC साथ ले जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'AC इतना बिजली बिल उठाता है कि दहेज मांगने वालों की बोलती बंद हो जाएगी.'
खान सर ने बताया कि दो टन का AC महीने में 5-7 हजार रुपये का बिल बना देता है. उन्होंने सलाह दी कि एक AC सास-ससुर के कमरे में और एक हॉल में लगवाकर दिनभर चलाया जाए. इससे ससुराल वालों को ये समझ आ जाएगा कि दहेज लेना कितना महंगा पड़ सकता है.
खान सर ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब सास के कमरे में AC दिनभर चलेगा तो गांव में चर्चा हो जाएगी. उन्होंने कहा, 'लोग कहेंगे कि कौन-सा पुण्य किया था जो ऐसी बहू मिली है'. उन्होंने कहा, हमारी सास... राजमाता शिवगामी देवी, उनके कमरे में AC चल रहा है.' इस पर मौजूद लोग ठहाके लगाते नजर आए.
खान सर का यह वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनका तरीका मजाकिया जरूर है, लेकिन बात गंभीर मुद्दे की है. वे बार-बार इस बात को दोहराते हैं कि दहेज एक सामाजिक बुराई है और इससे लड़ना जरूरी है. उनका ये अंदाज नई पीढ़ी को जागरूक कर रहा है.