Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2793807
photoDetails0hindi

खान सर ने दहेज को लेकर लड़कियों को दिया गजब का फार्मूला, खुराफाती सलाह सुन खूब हंसे छात्र

Khan Sir: पटना के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर अपनी शादी और रिसेप्शन की वजह से चर्चा में हैं. उनकी शादी में छात्राओं ने दहेज जैसे गंभीर मुद्दे पर सवाल पूछे. खान सर ने अपने मजेदार अंदाज में जवाब दिए. दहेज को लेकर उन्होंने लड़कियों को जो सलाह दी, उसे जानकर आप भी हंस पड़ेंगे. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

Khan Sir viral speech

1/5
Khan Sir viral speech

पटना के मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर इन दिनों अपनी शादी और रिसेप्शन को लेकर खूब चर्चा में हैं. खास बात ये रही कि उनकी शादी में आए छात्रों ने दहेज जैसे गंभीर मुद्दे पर भी सवाल पूछ डाले. खान सर ने भी हमेशा की तरह अपने मजेदार लेकिन तीखे अंदाज में जवाब दिया.

Khan Sir viral speech

2/5
Khan Sir viral speech

जब दहेज का मुद्दा उठा तो खान सर ने लड़कियों को एक मजेदार लेकिन सोचने लायक सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर ससुराल वाले दहेज मांगें, तो लड़की को दो-दो टन का AC साथ ले जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'AC इतना बिजली बिल उठाता है कि दहेज मांगने वालों की बोलती बंद हो जाएगी.'

Khan Sir viral speech

3/5
Khan Sir viral speech

खान सर ने बताया कि दो टन का AC महीने में 5-7 हजार रुपये का बिल बना देता है. उन्होंने सलाह दी कि एक AC सास-ससुर के कमरे में और एक हॉल में लगवाकर दिनभर चलाया जाए. इससे ससुराल वालों को ये समझ आ जाएगा कि दहेज लेना कितना महंगा पड़ सकता है.

Khan Sir viral speech

4/5
Khan Sir viral speech

खान सर ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब सास के कमरे में AC दिनभर चलेगा तो गांव में चर्चा हो जाएगी. उन्होंने कहा, 'लोग कहेंगे कि कौन-सा पुण्य किया था जो ऐसी बहू मिली है'. उन्होंने कहा, हमारी सास... राजमाता शिवगामी देवी, उनके कमरे में AC चल रहा है.' इस पर मौजूद लोग ठहाके लगाते नजर आए.

Khan Sir viral speech

5/5
Khan Sir viral speech

खान सर का यह वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनका तरीका मजाकिया जरूर है, लेकिन बात गंभीर मुद्दे की है. वे बार-बार इस बात को दोहराते हैं कि दहेज एक सामाजिक बुराई है और इससे लड़ना जरूरी है. उनका ये अंदाज नई पीढ़ी को जागरूक कर रहा है.

;