Yograj Singh challenged Vaibhav Sooryavanshi: बिहार के 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचा दी. उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज युवा शतक का रिकॉर्ड बनाया. हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने वैभव को टेस्ट क्रिकेट में अपनी क्षमता साबित करने की चुनौती दी है, यह कहते हुए कि असली परीक्षा पांच दिवसीय प्रारूप में ही होती है, न कि केवल टी20 या वनडे में.
क्रिकेट जगत में एक नया तूफान! एक नाम जिसने अपनी उम्र को सिर्फ एक आंकड़ा साबित कर दिया है. 14 साल की उम्र में आईपीएल जैसे महामंच पर बल्ले से आग उगलता ये खिलाड़ी, बिहार का गौरव, वैभव सूर्यवंशी, अब किसी परिचय का मोहताज नहीं. लेकिन क्या ये सनसनी सिर्फ टी20 तक ही सीमित रहेगी? या फिर वो पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह की चुनौती को स्वीकार कर क्रिकेट की असली कसौटी, टेस्ट क्रिकेट में भी अपना दम दिखा पाएगा? ये सवाल अब क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में तैर रहे हैं.
बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आईपीएल 2025 में इस 14 साल के युवा खिलाड़ी ने अपने बल्ले से ऐसा कमाल किया कि पूरे क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक ठोककर इतिहास रच दिया. वह सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले युवा खिलाड़ी बन गए. पूरी दुनिया ने उनकी प्रतिभा का लोहा माना है.
दुनिया भले ही वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी की कायल हो गई हो, लेकिन पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने इस 14 साल के युवा सनसनी को एक नई चुनौती दी है. योगराज सिंह का मानना है कि वैभव सूर्यवंशी असली ऊंचाइयों को तभी छू सकते हैं, जब वह इस चुनौती को पार कर लेंगे. उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि वैभव की असली परीक्षा टेस्ट क्रिकेट में होगी.
'इनसाइड स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत के दौरान पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने 14 साल के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी को यह चुनौती दी. उन्होंने साफ-साफ कहा, "देखना यह है कि वैभव सूर्यवंशी 5 दिन तक टिक पाते हैं या नहीं? 50 ओवर का खेल ठीक है. 20 ओवर भी ठीक है, मैं इन फॉर्मेट्स को नहीं मानता हूं. आपको तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए फिट रहने की जरूरत है. आप क्यों संघर्ष करते हैं? क्योंकि आप सिर्फ टी20, आईपीएल और 50 ओवर क्रिकेट पर ध्यान देते हैं. आजकल तो वनडे भी ज्यादा नहीं खेलते." उनका इशारा था कि असली महानता लंबे प्रारूप में खुद को साबित करने में है.
आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में बेंच पर बैठने के बाद वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने बीच टूर्नामेंट में मौका दिया. 14 साल के इस खिलाड़ी ने इस मौके को दोनों हाथों से लपक लिया. उन्होंने अपने आईपीएल करियर का आगाज छक्के के साथ किया. इसके बाद अपने तीसरे मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर शतक ठोककर यह साबित कर दिया कि उनकी उम्र भले ही छोटी है, लेकिन उनके सपने बहुत बड़े हैं. इस सीजन में बाएं हाथ के इस ओपनर ने 7 मैचों में 206.56 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए. इस दौरान इस युवा बल्लेबाज ने 24 छक्के और 18 चौके जड़े, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रमाण है.