PM मोदी ने मन की बात में गुरूनानक देव को किया याद, जयंती की दी सबको शुभकामनाएं
Advertisement

PM मोदी ने मन की बात में गुरूनानक देव को किया याद, जयंती की दी सबको शुभकामनाएं

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश के नाम संबोधित कर रहे हैं. वही, बीजेपी मुख्यालय में सभी नेता मिलकर प्रधानमंत्री तो सुनते नजर आए.

PM मोदी ने मन की बात में गुरूनानक देव को किया याद, जयंती की दी सबको शुभकामनाएं.

पटना: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश के नाम संबोधित कर रहे हैं. वही, बीजेपी मुख्यालय में सभी नेता मिलकर प्रधानमंत्री तो सुनते नजर आए. बीजेपी मुख्यालय में वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम को सुन रहे हैं. 

बीजेपी के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी भी कार्यक्रम सुन रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सेवक के तौर में हमें काफ़ी कुछ सीखने का अवसर मिला है. मुझे लखपत गुरुद्वारा जाने का अवसर मिला है. 

उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव ने लंगर की परंपरा शुरू की. गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं भी दी. बीते दिनों क़ृषि सुधार क़ानून से किसानों के नए अधिकार और अवसर मिले हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करनी है.