पीएम मोदी का झारखंड और ओडिशा दौरा आज, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
topStories0hindi485878

पीएम मोदी का झारखंड और ओडिशा दौरा आज, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

वह ओडिशा में 3,318 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वहीं झारखंड के पलामू में छह विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (5 जनवरी) ओडिशा और झारखंड का दौरा करेंगे. इस दौरान वह दोनों जगह रैली करके दोनों राज्‍यों की जनता को विकास की बड़ी सौगात देंगे. वह ओडिशा में 3,318 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वहीं झारखंड के पलामू में पीएम मोदी छह विकास परियोजनाओं की नींव रखने के लिए पलामू जा रहे हैं.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के मयूरभंज जिले के बारीपदा में 3,318 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 200 किलोमीटर की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे.” 

इन परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 215 (नई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-520) पर रिमुली-कोयडा खंड, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 215 (नई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-520) पर कोयडा-राजामुंडा खंड और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-छह (नई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-49) पर सिंगारा-बिंजाबहल खंड को चार लेन का किए जाने के काम शामिल हैं.

इस परियोजना के तहत चार बायपास, तीन फ्लाईओवर, 11 अंडरपास, 12 बड़े पुल, 50 छोटे पुल और 34 किलोमीटर लंबे सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा. बयान में कहा गया है, “इन परियोजनाओं से झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच अंतर्राज्यीय एवं राज्य के खनिज संपन्न जिलों एवं अन्य हिस्सों और बंदरगाहों के बीच संपर्क बेहतर होगा.”

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को झारखंड दौरे पर जाएंगे. पलामू में उनके कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम मोदी सुबह 11 बजे चियांकी हवाई अड्डा पहुंचेंगे और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी की आगवानी के लिए सीएम रघुवर दास पलामू पहुंच चुके हैं. शुक्रवार को पलामू पहुंचकर सीएम रघुवर दास ने सारी तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, डीजीपी डीके पांडेय, पलामू सांसद बीडी राम और चतरा सांसद सुनील सिंह भी थे. सीएम ने कहा कि पलामू प्रमंडल के किसानों के लिये राज्य सरकार गंभीर है.

Trending news