धनबाद : सिंदरी के बंद पड़े खाद कारखाने को एक बार फिर खोला जा रहा है. 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कारखाने का शिलान्यास करेंगे. सिंदरी हवाई पट्टी पर आयोजित जनसभा के दौरान पीएम मोदी इस कारखाना की आधारशिला रखेंगे. 6500 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस फैक्ट्री का नाम हर्ल रखा जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कारखाने को 2020 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बन जाने से लगभग पांच हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. कारखाने के खुलने की कवायद से लोग खुश हैं. वह इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.


वर्ष 2002 में घाटे के कारण इस कारखाने को बंद कर दिया गया था. 16 साल बाद फिर से इसे खोला जाएगा. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी दौरे के दौरान इस खाद कारखाने को फिर से खोलने की घोषणा की थी. इसे एनटीपीसी, कोलइंडिया, एफसीआई, ओएनजीसी और आईओसी के ज्वाइंट भेंचर से शुरू किया जा रहा है.


पीएम मोदी देंगे झारखंड को नई सौगात, गैस पाइपलाइन परियोजना का करेंगे शिलान्यास


गैस आधारित इस कारखाने से करीब 12 लाख 70 हजार मीट्रिक टन खाद का उत्पादन किया जाएगा. साथ ही पाइप लाइन के जरिए लोगों के घरों तक गैस पहुंचाया जाएगा.


25 मई को केंद्र की मोदी सरकार अपना चार साल पूरा करने जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के लोगों को कई सौगात देने जा रहे हैं. इस दिन वह राज्य में हर घर तक पाइपलाइन से गैस पहुंचाने की योजना का शिलान्यास करेंगे.


गौरतलब है कि केंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने पर पीएम मोदी झारखंड में होगें और इस अवसर पर प्रदेशवासियों को कई योजनाओं की सौगात देगें. इस दौरान वह हर घर तक पाइपलाइन से एलपीजी गैस पहुंचाने की योजना की शिलान्यास भी करेगें. रांची के मेकॉन कॉलोनी में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत होगी, जिसके लिए मेकॉन कॉलनी में पाइप बिछाने का काम तेजी से चल रहा है.


झारखंड के रांची, जमशेदपुर सहित तीन शहरों में पाइप लाइन से एलपीजी गैस पहुंचाने की योजना है. पाइपलाइन से गैस पहुंचाने का सीधा फायदा उपभोगताओं को मिलेगा. उन्हें सस्ते दर पर एलपीजी गैस मिलेगी.