बिहार के लिए घोषित आर्थिक पैकेज की एक-एक पाई, PM ने जमीन तक पहुंचाई- गिरिराज सिंह
Advertisement

बिहार के लिए घोषित आर्थिक पैकेज की एक-एक पाई, PM ने जमीन तक पहुंचाई- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. सवा लाख करोड़ रुपए बिहार में खर्च को लेकर लगाए गए और कोई माई का लाल यह नहीं कह सकता है यह रुपए कहां हैं? 

बिहार के लिए घोषित आर्थिक पैकेज की एक-एक पाई, PM ने जमीन तक पहुंचाई- गिरिराज सिंह.

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने रविवार को पटना में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Modi) ने बिहार के लिए अपने किये वादे को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव कब होगा, नहीं होगा यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोजपुर आए थे और सवा लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की थी.

अभी चुनाव की घोषणा बिहार में नहीं हुई है लेकिन घोषित किए गए सवा लाख रुपए पैकेज की रकम का एक-एक रुपए करके जमीन पर उतार दिया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. सवा लाख करोड़ रुपए बिहार में खर्च को लेकर लगाए गए और कोई माई का लाल यह नहीं कह सकता है यह रुपए कहां हैं? 

उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ी बात है कि देश को आत्मनिर्भर भारत बना दिया. ताइवान को हम ब्रह्मोस निर्यात करने जा रहे हैं. अब तक हर कुछ हम लोग आयात करते थे, लेकिन अब रक्षा से संबंधित अस्त्र-शस्त्र भी निर्यात किए जा रहे हैं. कोरोना के आते ही पूरी दुनिया ने अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैनेजमेंट गुरु के तौर पर माना है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारे पास टेस्टिंग के लिए मात्र एक इंस्टिट्यूशन था. फिलहाल पंद्रह सौ से ज्यादा जांच केंद्र हैं. डेडीकेटेड अस्पताल नहीं थे. बेड नहीं थे. पीपीई किट नहीं था. आज की तारीख में हर कुछ उपलब्ध है और देश बेहद संवेदनशीलता के साथ बेहतर तरीके से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है और जल्द ही इसमें कामयाबी मिलेगी.