बक्सर: डुमरांव स्टेशन से चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement

बक्सर: डुमरांव स्टेशन से चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार बक्सर आरा रेलखंड के डुमरांव स्टेशन पर अपराधियों के जमा होने की सूचना जीआरपी को मिली थी. 

 

डुमरांव स्टेशन पर अपराधियों के जमा होने की सूचना जीआरपी को मिली थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बक्सर: बिहार के डुमरांव स्टेशन पर ट्रेनों में चोरी की योजना बना रहे चार चोरों को जीआरपी ने दबोच लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बक्सर आरा रेलखंड के डुमरांव स्टेशन पर अपराधियों के जमा होने की सूचना जीआरपी को मिली थी. 

जिसके बाद जीआरपी और आरपीएएफ के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर दो अन्य अपराधियों को भी अलग-अलग स्थान से पुलिस ने गिरफ्तार किया. 

गिरफ्तार अपराधियो के पास से जीआरपी को 7 मोबाइल एवं एक चाकू बरामद हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सारे मोबाइल भी चोरी के है. वहीं, इस मामले को लेकर रेल थाना अध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि डुमरांव स्टेशन पर अपराधियों की जुटने की सूचना मिली थी जिसके बाद घेराबंदी कर दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया था. जबकि दो भागने में सफल रहे.

पकड़े गए दोनों अपराधियो के निशानदेही पर अन्य अपराधियो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.  गिरफ्तार अपराधी ट्रेनों में लोगो के साथ लूटपाट करते थे. इनके पास से मोबाइल और चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार चारों अपराधियो को जेल भेज दिया गया है.