रांची: गाड़ियों का मालिक बनने के सपने ने पहुंचाया जेल, कैब बुक कर लूटता था कार
Advertisement

रांची: गाड़ियों का मालिक बनने के सपने ने पहुंचाया जेल, कैब बुक कर लूटता था कार

बीते 15 जुलाई को राजधानी रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र से कैब के ड्राइवर की गला रेतने खबर आई. जिसके बाद घायल को रिम्स ले जाया गया जहां वह इलाजरत है.

कार लूटने की साजिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में गाड़ियों का मालिक बनने की ख्वाहिश रखने वाले ओला कैब के ड्राइवर का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. जिसने कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की लालच में अपराध की दुनिया में कदम रखा था. 

बीते 15 जुलाई को राजधानी रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र से कैब के ड्राइवर की गला रेतने खबर आई. जिसके बाद घायल को रिम्स ले जाया गया जहां वह इलाजरत हैं. मामले की जानकारी मिलते ही एक टीम गठित की गई और टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई. छापेमारी में कांटाटोली का रहने वाले सैफ को गिरफ्तार किया गया. 

पुलिस के मुताबिक अपराधी कोई पेशेवर नहीं है लेकिन घटना कार लूटने की साजिश के तहत रची गई थी. सबसे पहले ओला कैब बुक किया गया था ताकि सुनसान इलाके में जाकर लूट की घटना को अंजाम दिया जा सके. जिसका विरोध करने पर शमशेर का गला रेता गया जो कि खुद ओला ड्राइवर ही है. 

बहरहाल कार लूटने की साजिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है.