सिमडेगा: नौकरी का झांसा देकर कर रहे थे लड़कियों की तस्करी, पुलिस ने किया भांडाफोड़
Advertisement

सिमडेगा: नौकरी का झांसा देकर कर रहे थे लड़कियों की तस्करी, पुलिस ने किया भांडाफोड़

सिमडेगा पुलिस के एसपी संजीव कुमार ने बताया कि भोला साहू ने छह लड़कियों को बहला-फुसलाकर नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली में विभिन्न कोठियों में रख दिया था. सभी नाबालिग को रेस्क्यू कर वापस लाने के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. 

सिमडेगा से दिल्ली लड़कियों की तस्करी कर रहे बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

जमशेदपुर: झारखंड के सिमडेगा में पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर नाबालिक को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने बसिया निवासी भोला साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सिमडेगा पुलिस के एसपी संजीव कुमार ने बताया कि भोला साहू ने छह लड़कियों को बहला-फुसलाकर नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली में विभिन्न कोठियों में रख दिया था. सभी नाबालिग को रेस्क्यू कर वापस लाने के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. 

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने दिल्ली जाकर भोला साहू के निशानदेही पर 6 लड़कियों को बरामद कर लिया. लड़कियों से पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. एसपी ने बताया कि क्षेत्र की भोली-भाली आदिवासी नाबालिक लड़कियों को बहला-फुसलाकर दलाल उन्हें दिल्ली में ले जाकर बेच दिया करते हैं. इसके एवज में दलालों को मोटी रकम मिलती है, किंतु लड़कियों को इसके एवज में कोई राशि नहीं मिलती.

एसपी ने बताया कि एक डाटा बेस बना कर ट्रैफिकिंग कर दिल्ली या अन्य शहरों में गई लड़कियों को लाने का कार्य किया जा रहा है. जल्द ही इसमें भी सफलता हाथ लगेगी.