साइबर फ्रॉड में गिरफ्तार दो बदमाश, मोबाइल एप के जरिए बैंकों से करते थे जालसाजी
Advertisement

साइबर फ्रॉड में गिरफ्तार दो बदमाश, मोबाइल एप के जरिए बैंकों से करते थे जालसाजी

दरअसल ये सारे अपराध मोबाइल एप से प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ कर जाली बना किए जाते थे. उसी प्रमाण पत्र के आधार पर वह बैंक में जाकर खाता खुलवाता था. हैरान करने वाली बात है कि अब तक उसने 8 खाते बेच दिए हैं.

जमशेदपुर में साइबर फ्रॉड के मामले में पकड़े गए दो अपराधी.

जमशेदपुर: साइबर फ्रॉड के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. लोग आसानी से साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला जमशेदपुर के बिष्टुपुर का है, जहां पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम गोपाल कुमार है जो कि एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी का रहना वाला है. जबकि दूसरे आरोपी का नाम प्रदीप मजूमदार है जो घाटशिला के काशीदा का रहने वाला है.

आपको बता दें कि पूछताछ में प्रदीप ने पुलिस को बताया कि साल 2007 में वह टाटानगर स्टेशन में ग्रुप डी पद पर नियुक्त हुआ था, लेकिन अपने सीनियर के साथ विवाद के बाद उसे नौकरी गंवानी पड़ी थी. इसके बाद आर्थिक तंगी से निपटने के लिए उसने साइबर अपराध की दुनिया में कदम रखा और अपने सहयोगी एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा के रहनेवाले सोनू महतो के साथ फर्जी तरीके से लोगों को चूना लगाकर पैसे कमाना शुरू किया था. 

दरअसल ये सारे अपराध मोबाइल एप से प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ कर जाली बना किए जाते थे. उसी प्रमाण पत्र के आधार पर वह बैंक में जाकर खाता खुलवाता था. हैरान करने वाली बात है कि अब तक उसने 8 खाते बेच दिए हैं.

जैसे ही आरोपी इंडियन बैंक बिष्टुपुर में मोबाइल नंबर अपडेट करने गया और बैंक मैनेजर को मामले की भनक हुई. मैनेजर ने तुरंत पुलिस को फोन कर जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत बैंक पहुंच कर उसकी गिरफ्तारी की. साथ ही पुलिस ने दोनों के खाते को भी सील कर दिया है और मामले में छान-बीन शुरू कर दी है.
Preeti Negi, News Desk