जामताड़ा: पुलिस ने जब्त किया मवेशियों से भरा 3 ट्रक, तस्करों की हुई गिरफ्तारी
Advertisement

जामताड़ा: पुलिस ने जब्त किया मवेशियों से भरा 3 ट्रक, तस्करों की हुई गिरफ्तारी

जामताड़ा के मिहिजाम चेकनाका में ट्रकों को रोककर जब जांच की गई तो उसमें मवेशी पाए गए. लगभग 70 के आस-पास गाय और बैलों को जब्त किया गया है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि जामताड़ा के रास्ते पश्चिम बंगाल मवेशी ले जाया जा रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा के मिहिजाम थाना की पुलिस ने 3 ट्रक मवेशी जब्त किया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अहले सुबह की गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जामताड़ा के रास्ते पश्चिम बंगाल मवेशी ले जाया जा रहा है. 

इसी आधार पर मिहिजाम चेकनाका में ट्रकों को रोककर जब जांच की गई तो उसमें मवेशी पाए गए. लगभग 70 के आस-पास गाय और बैलों को जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में मवेशी तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है. 

पुलिस अभी पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मिहिजाम थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार के नवादा से इन मवेशियों को कोलकाता ले जाया जा रहा था. मौके पर कई हिंदू संगठनों के लोग वहां पहुंचे हुए हैं जो मवेशी को ट्रकों से उतारने का काम कर रहे हैं. 

बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि जामताड़ा मवेशी तस्करी का सेफ जोन बन गया है, जिस पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है.