सारण: पुलिस ने शराब की सैकड़ों भट्टियों को किया ध्वस्त, शराब माफिया के बीच मचा हड़कंप
Advertisement

सारण: पुलिस ने शराब की सैकड़ों भट्टियों को किया ध्वस्त, शराब माफिया के बीच मचा हड़कंप

पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ मुहिम चलाकर दियारा इलाके में शराब की सैकड़ो भट्ठियां को ध्वस्त किया. वहीं, हजारों लीटर अर्द्धनिर्मित कच्ची शराब को भी नष्ट किया.

पुलिस ने हजारों लीटर अर्द्धनिर्मित कच्ची शराब को भी नष्ट किया. (प्रतीकात्कम तस्वीर)

सारण: बिहार के सारण जिले में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ मुहिम चलाकर दियारा इलाके में शराब की सैकड़ो भट्ठियां को ध्वस्त किया. वहीं, हजारों लीटर अर्द्धनिर्मित कच्ची शराब को भी नष्ट किया.

आपको बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया. सारण डीएसपी के नेतृत्व में नगर ,रिविलगंज एव मुफ्फसिल थाना की टीम के साथ बिचला तेलपा स्थित दियारा क्षेत्र में शराब के सैकड़ो भट्ठियों को नष्ट किया.

पुलिस ने कई भट्ठियों में आग लगाकर उसे नष्ट किया. इस दौरान छापेमारी अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक सारण हरकिशोर राय कर रहे थे. पुलिस को दियारा क्षेत्र में देखकर शराब माफियाओं में हड़कम्प मचा रहा.