मुंगेर: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने की छापेमारी, 3 मिनी गन फैक्ट्री बरामद
Advertisement

मुंगेर: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने की छापेमारी, 3 मिनी गन फैक्ट्री बरामद

वहीं मुंगेर एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर नक्सल प्रभावित धरहरा थाना क्षेत्र के बरमसिया जंगल के पहाड़ी इलाके में गठित पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने तीन मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया और हथियार निर्माण करते चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. 

मुंगेर में नक्सली ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी, 3 मिनी गन फैक्ट्री बरामद.

भागलपुर: बिहार के मुंगेर जिले में नक्सल प्रभावित पहाड़ों पर अवैध हथियार का निर्माण हो रहा था. इसी बीच पुलिस ने गुप्ता सुचना के आधार पर छापेमारी की और तीन मिनी गन फैक्ट्री बरामद किए. इसके साथ ही हथियार बनाते चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. मौके से चालीस लीटर महुआ शराब भी किया बरामद किया गया है..

छापेमारी के दौरान तीन वेश मशीन, 4 वेरल ,चार मैगजीन, 5 पिस्टल बट हैंडल सहित हथियार बनाने के उपक्रम बरामद किया गया है. मुंगेर पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की. इसके बाद से ही  नक्सली बैकफुट पर हैं. वहीँ पुलिस ने छापेमारी के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है, जहां दो दिन पूर्व ही डीआईजी की ओर से की गई कार्रवाई में नक्सली संचालित शराब भटिटयों को ध्वस्त किया गया.

वहीं मुंगेर एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर नक्सल प्रभावित धरहरा थाना क्षेत्र के बरमसिया जंगल के पहाड़ी इलाके में गठित पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने तीन मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया और हथियार निर्माण करते चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. 

एसपी ने कहा इस छापेमारी के दौरान ओम प्रकाश चौधरी, अनिल कोड़ा, कमल ठाकुर और तूफानी कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया की गिरफ्तार अपराधी ओम प्रकाश चौधरी, और अनिल कोड़ा पूर्व में भी हत्या और आर्म्स एक्ट के केस में जिले के विभिन्न थानों में नामजद हैं.

साथ ही एसपी ने बताया की जिस इलाके में पुलिस ने कार्रवाई की, वह पूरे तरीके से नक्सल प्रभावित है. उस इलाके में हथियार निर्माण और शराब निर्माण का करोबार का संचालित होना अपने आप में एक बड़ी बात है.