बिहार : भागलपुर में शराब के नशे में थाना प्रभारी गिरफ्तार, तत्काल प्रभाव से निलंबित
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar545125

बिहार : भागलपुर में शराब के नशे में थाना प्रभारी गिरफ्तार, तत्काल प्रभाव से निलंबित

गिरफ्तार थाना प्रभारी की तत्काल चिकित्सा जांच कराई गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई. 

बिहार : भागलपुर में शराब के नशे में थाना प्रभारी गिरफ्तार, तत्काल प्रभाव से निलंबित

भागलपुर : बिहार में जारी पूर्ण शराबबंदी कानून के बीच शराब पीने की घटना थम नहीं रही है. थमे भी कैसे, जब कानून का अनुपालन करवाने वाले ही कानून तोड़ रहे हों. जी हां, भागलपुर जिले के खरीक थाना प्रभारी दिलीप कुमार को शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया गया है. 

नवगछिया की पुलिस अधीक्षक निधि रानी ने मंगलवार को बताया, "सूचना मिली थी कि खरीक के थानाप्रभारी दिलीप कुमार अक्सर शराब का सेवन करते हैं. इसी आधार पर सोमवार देर रात छापेमारी की गई और थाना प्रभारी दिलीप कुमार को शराब के नशे में थाना परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया."

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार थाना प्रभारी की तत्काल चिकित्सा जांच कराई गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई. 

निधि ने बताया, "थाना प्रभारी के खिलाफ नवगछिया थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच चलाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है."

उल्लेखनीय है कि बिहार में किसी प्रकार के शराब का सेवन और व्यापार करने पर पूर्ण प्रतिबंध है.