बिहार: बाहुबली विधायक अनंत सिंह छापेमारी से पहले हुए फरार, आधी रात सरकारी आवास पर पहुंची पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar563878

बिहार: बाहुबली विधायक अनंत सिंह छापेमारी से पहले हुए फरार, आधी रात सरकारी आवास पर पहुंची पुलिस

आपको बता दें कि अंनत सिंह पर बाढ़ थाना स्थित पैतृक आवास लदमा में हथियार और विस्फोटक रखने का मामला दर्ज है. हथियार बरामदगी के बाद से अनंद तिंह पटन स्थित अपने सरकारी आवास में रह रहे थे.

पुलिस ने अनंत सिंह के घर पर लगभग ढाई घंटे तक छापेमारी की. (फाइल फोटो)

संजय कुमार, पटना: आर्म्स एक्ट यूएपीए एक्ट के आरोपी बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. पुख्ता सुबूत मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों की टीम शनिवार देर रात उनके सरकारी आवास पर गिरफ्तारी करने पहुंची लेकिन तब तक अंनत सिंह पटना स्थित माल रोड सरकारी आवास से फरार हो चुके थे.

आपको बता दें कि अंनत सिंह पर बाढ़ थाना स्थित पैतृक आवास लदमा में हथियार और विस्फोटक रखने का मामला दर्ज है. हथियार बरामदगी के बाद से अनंत सिंह पटना स्थित अपने सरकारी आवास में रह रहे थे. वहीं, अनंत सिंह के सरकारी आवास से धारा 307 का आरोपी छोटन सिंह गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अनंत सिंह के घर पर लगभग ढाई घंटे तक छापेमारी की. 

 
दरअसल अंनत सिंह के पैतृक आवास पर पुलिस गुरूवार सुबह से ही छपेमारी शुरू कर दी थी. छपेमारी के दौरान पुलिस को एक एके 47 और दो हैंडग्रेनेड समेत 26 गोलियां मिली थी लेकिन पटना पुलिस बाहुबली अंनत सिंह पर यूएपीए के तहत मामला तो दर्ज कर लिया था लेकिन बाहुबली अंनत सिंह को गिरफ्तार नहीं कर सकी.

अनंत सिंह के सरकारी आवास पर एक धारदार तलवार और बाहुबली का सरकारी मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है. वहीं, ग्रामीण एसपी कान्तयेश कुमार ने दावा किया है की जल्द ही अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.