बिक्रम: पटना के बिक्रम थाना की पुलिस ने पीडीएस अनाज से बोरे से भरी ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. साथ ही चालक एवं एक मजदूर को हिरासत में ले लिया.
पूछताछ के दौरान मजदूर ने पीडीएस दुकान का अनाज होने की बात कही. वहीं, ट्रैक्टर चालक ने कहा कि बिहटा बाजार ले जाने के लिए अनाज कारोबारियों ने विभिन्न जगहों पर अनाज के बोरे रखे थे.
उसने कहा कि पूर्व में भी बाजार समिति अनाज व्यापारी भाड़ा पर उसेके ट्रैक्टर से बोरे ले जाते रहे हैं. साथ ही अनाज कैसा है उसके बारे में कारोबारी को ही पता है.
चालक ने कहा कि उसे नहीं पता था कि बोरे में पीडीएस का आनाज रखा है. उसने कहा कि अगर उसको जानकारी होती तो, वो बोरे को कभी नहीं ट्रैक्टर पर लादता.
वहीं, पालीगंज एसडीओ के निर्देश पर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने मजदूर की निशानदेही पर दादोपुर पीडीएस दुकानदार यदुनंदन पासवान की दूकान की जांच की.
उन्होंने दूकान की पंजी जब्त किया तथा बिक्रम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं, पालीगंज एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में दुल्हिन बाजार प्रखंड के राजीपुर पंचायत अंतर्गत दो पीडीएस की जांच की गई.
जांच के दौरान दोनों में भारी अनियमितता पाई गई और विभागीय जांच के बाद दुकानदार पर कार्रवाई की बात कही गई. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.