बिहार: अतिक्रमण की मंशा से गंदी जगह पर रखी भगवान की मूर्ति, प्रशासन ने किया थाने में स्थापित
Advertisement

बिहार: अतिक्रमण की मंशा से गंदी जगह पर रखी भगवान की मूर्ति, प्रशासन ने किया थाने में स्थापित

कुछ लोगों ने अतिक्रमण कि मंशा से भगवान हनुमान की मूर्ती मधेपुरा के सुरक्षित इलाके समाहरणालय से डीएम एसपी आवास की ओर जाने वाले रास्ते में रख दी थी और पूजा अर्चना शुरू कर दी थी. 

गलत जगह पर रखी भगवान की मूर्ति को प्रशासन ने थाने में स्थापित किया.

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में जिला प्रशासन ने हनुमान जी की मूर्ति को जेल में स्थापित किया है. दरअसल कुछ लोगों ने अतिक्रमण कि मंशा से भगवान हनुमान की मूर्ती मधेपुरा के सुरक्षित इलाके समाहरणालय से डीएम एसपी आवास की ओर जाने वाले रास्ते में रख दी थी और पूजा अर्चना शुरू कर दी थी. 

जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की और अनधिकृत रूप से स्थापित भगवान हनुमान की मूर्ती को वहां से उठाकर मधेपुरा मंडल कारा में बने मंदिर में स्थापित कर दिया.

मामले पर मौके पर मौजूद अंचल अधिकारी ने बताया कि भगवान हनुमान की प्रतिमा को अतिक्रमण की मंशा से गंदी जगह पर रखा गया जिस वजह से प्रतिमा वहां से हटाकर साफ और सुरक्षित जगह पर रखी गई है जहां अब ठीक ढंग से भगवान की पूजा अर्चना होगी.  

इस प्रकरण से जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को साफ-साफ संदेश दे दिया है कि किसी भी कीमत और किसी भी हाल में जिले में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Preeti Negi, News Desk