झारखंड: हजारीबाग में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाया गया अभियान
Advertisement

झारखंड: हजारीबाग में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाया गया अभियान

हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के भगहर इलाके में 8 जगहों पर अवैध देशी शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. जिसमें चौपारण थाने के सौजन्य से हजारीबाग उत्पाद विभाग की टीम की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

8 जगहों पर अवैध देशी शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. (फाइल फोटो)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के भगहर इलाके में 8 जगहों पर अवैध देशी शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. जिसमें चौपारण थाने के सौजन्य से हजारीबाग उत्पाद विभाग की टीम की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

आपको बता दें कि हजारीबाग सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है जिसमें 12,000 किलो जावा महुआ एवं 700 से 800 लीटर देसी शराब जब्त किया गया है.

छापेमारी के बाद लौटने के क्रम में बरही थाना क्षेत्र से एक सूमो चार पहिया वाहन को जब्त किया गया जिसमें लगभग 400 लीटर देसी शराब लदी हुई थी उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और चौपारण थाने के सुपुर्द कर दिया गया है.

वहीं, भगहर से एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है. हजारीबाग उत्पाद विभाग की ओर से चलाए जाने वाले निरंतर अभियान का यह बड़ा हिस्सा माना जा रहा है.