बिहार: सैंपल लेने गई पुलिस-स्वस्थ्यकर्मियों की टीम पर हुआ हमला, RJD-कांग्रेस बोली...
Advertisement

बिहार: सैंपल लेने गई पुलिस-स्वस्थ्यकर्मियों की टीम पर हुआ हमला, RJD-कांग्रेस बोली...

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि, कोरोना जांच करने वाले डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों पर हमला गलत है. सरकार लोगों में विश्वास नहीं जगा पा रही है.

राजेश राठौड़ ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के नालंदा में पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए हमले पर सियासत शुरू हो गई है. इस मामले में, कांग्रेस और आरजेडी राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए लोगों का विश्वास न जीत पाने का आरोप लगा रही है. वहीं, बीजेपी विपक्ष पर भावन भड़काने का आरोप लगा रही है.

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि, कोरोना जांच करने वाले डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों पर हमला गलत है. सरकार लोगों में विश्वास नहीं जगा पा रही है, जिसके कारण हमले हो रहें हैं. क्वारेंटाइन सेंटरों का हाल बुरा है, लोग वहां जाना नहीं चाह रहे हैं. सरकार लोगों मे भरोसा जगाए.

वहीं, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, पुलिसकर्मी कोरोना वारियर हैं. उन पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार लोगों का विश्वास नहीं जीत पा रही है. हमलों को कैसे रोका जाए, इस पर सरकार फैसला ले. इधर, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि, अध्यादेश लागू होने के बाद डॉक्टर-पुलिस पर हमला गंभीर अपराध है.

निखिल आनंद ने कहा कि, ऐसा करने वाले संभल जाएं. उन्होंने आरोप लगाया कि, कुछ राजनीतिक दल भी भवनाओं को भड़का रहे हैं. सरकार ऐसे लोगों से गंभीरता से निपटेगी. जबकि, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि, पुलिस एंव चिकित्साकर्मियों पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री ने पहले ही लोगों से अपील की है कि वह चिकित्साकर्मियों का सहयोग करें. जेडीयू नेता ने कहा कि, ऐसे मामलों को सख्ती से निपटाना चाहिए. बता दें कि, नालंदा के सकुनता मोहल्ले में संदिग्ध लोगों के सैंपल लेने पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों के उपर भीड़ द्वारा हमला किया गया. इसमें, कई पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी जख्मी हो गए. वहीं, पुलिस द्वारा 200 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है.

गौरतलब है कि, बीते दिनों स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमले के मद्देनजर, केंद्र सरकार मेडिकल प्रोटेक्शन अध्यादेश लेकर आई है. इसमें, स्वास्थ्य पर हमले करने वालों पर जुर्माना एंव सख्त सजा का प्रावधान किया गया है.