Bihar Floor Test: हंगामा कर रहे राजद समर्थकों पर पुलिस ने किया बल प्रयोग, विधानसभा मार्च को रोकने के प्रयास में प्रशासन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2106674

Bihar Floor Test: हंगामा कर रहे राजद समर्थकों पर पुलिस ने किया बल प्रयोग, विधानसभा मार्च को रोकने के प्रयास में प्रशासन

Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा में सरकार के लिए फ्लोर टेस्ट किया जा रहा है. धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस ने राजद समर्थकों को समझाने का प्रयास किया और जब राजत समर्थक धारा 144 का उल्लंघन कर बिहार विधानसभा के बाहर ही नारेबाजी करने लगे तो मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस बल ने बल प्रयोग किया है. 

हंगामा कर रहे राजद समर्थकों पर पुलिस ने किया बल प्रयोग

पटना: Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा में सरकार के लिए फ्लोर टेस्ट किया जा रहा है. तमाम विधायक विधानसभा के अंदर मौजूद हैं और इसी कड़ी में बिहार विधानसभा के बाहर राजद के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हुआ. हालांकि धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस ने राजद समर्थकों को समझाने का प्रयास किया और जब राजत समर्थक धारा 144 का उल्लंघन कर बिहार विधानसभा के बाहर ही नारेबाजी करने लगे तो मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस बल ने बल प्रयोग किया है. 

विधानसभा मार्च को रोकने के प्रयास में लगा प्रशासन
राजद के उन तमाम कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया गया है. हालांकि राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह पुलिस की तानाशाही है कि हम लोगों को यहां से जबरन हटाया जा रहा है. एक ओर जहां राजद के विधायकों का दावा है कि सरकार बहुमत साबित नहीं करेगी. वहीं राजद के विधायक तो लोगों का मुंह मीठा कराने की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राजद के कार्यकर्ताओं के द्वारा विधानसभा मार्च किया जा रहा है. जिन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कोशिश कर रही है.

तेजस्वी ने विक्ट्री साइन दिखाया
राजद के नेता तेजस्वी यादव भी अपने तमाम विधायकों के साथ विधानमंडल परिसर पहुंचे. आवास से निकलते हुए तेजस्वी ने विक्ट्री साइन दिखाया, हालांकि किसी ने भी पत्रकारों से कोई बात नहीं की. हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के विधायक भी विधानसभा पहुंच गए हैं. कांग्रेस के विधायक भी विधानसभा पहुंचे हैं.

विधानसभा में सदस्यों का आंकड़ा
विधानसभा में सदस्यों का आंकड़ा देखे तो एनडीए के पास समर्थन दिखाई दे रहा है. सत्ता पक्ष के पास भाजपा के 78, जदयू के 45, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के चार और एक निर्दलीय सहित 128 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया जा रहा है, जबकि विपक्ष के पास राजद के 79, कांग्रेस के 19, वामपंथी दलों के 16 और एआईएमआईएम के एक विधायक सहित 115 का समर्थन है.
इनपुट- प्रकाश सिंहा 

यह भी पढ़ें- Bihar Floor Test: बात हो रही थी कांग्रेस को तोड़ने की, यहां तो BJP, RJD और JDU के विधायक लापता हो गए

Trending news