BPSC Protest: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली से पटना लौटने के बाद बीपीएससी एग्जाम को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से पूरे मामले की जानकारी ली है और उसके बाद मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों से बात कर परीक्षा कैंसिल करने की संभावनाओं से इनकार कर दिया है.
Trending Photos
एक तरफ बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा, 2024 को कैंसिल करने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी ओर सरकार की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा है कि परीक्षा रद्द नहीं होगी. सरकार का यह भी कहना है कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. सरकार की ओर से नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, परीक्षा को लेकर या पेपर लीक को लेकर अगर कोई शिकायत है तो मुख्य सचिव उस पर संज्ञान लेंगे और कार्रवाई करेंगे.
READ ALSO: BPSC Protest: कैसा रहा है छात्र आंदोलनों का इतिहास और पहला छात्र आंदोलन कब हुआ था?
विजय कुमार चौधरी ने कहा, मुख्य सचिव ने सरकार की ओर से खुला न्योता दे रखा है. सरकार छात्रों के हित में फैसले लेगी. उन्होंने कहा कि अभी तक अभ्यर्थियों ने पेपर लीक के कोई सबूत दिए नहीं है. इसका मतलब यह है कि पेपर लीक हुआ ही नहीं है. पेपर लीक की बात को लेकर हंगामा हुआ है और उसके बहाने छात्रों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है.
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि छात्रों को बहकाया जा रहा है. वे हमारे भविष्य हैं. नीतीश कुमार छात्रों के पक्ष में हैं और उनको लेकर नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी. प्रशांत किशोर की चेतावनी पर विजय कुमार चौधरी बोले, सरकार किसी के अल्टीमेटम को नहीं समझती. सरकार जनता के हित में काम करती है.
विजय कुमार चौधरी ने यह भी कहा कि सरकार की पहल पर ही मुख्य सचिव स्तर पर बात की जा रही है. छात्रों पर एफआईआर मामले में चौधरी ने कहा, सरकार इस मामले में उदारतापूर्वक विचार करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा को लेकर जो भी फैसला होगा, वो बिहार लोक सेवा आयोग ही तय करेगा.
READ ALSO: जातीय जनगणना, लेटरल एंट्री, वक्फ बिल और अब BPSC, चिराग पासवान आखिर हैं किसके साथ?
तेजस्वी यादव के दरवाजा बंद वाले बयान पर विजय कुमार चौधरी ने कहा, उनके वरिष्ठ विधायक कह रहे कि हम स्वागत के लिए खड़े हैं. उनकी हालत क्या है समझिए. हम NDA हैं. NDA मजबूत हो रहा है और 2025 के विधानसभा चुनाव में हम नीतीश कुमार के नेतृव में चुनाव लड़ेंगे.