केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और बिहार में अपनी सक्रिय राजनीतिक भूमिका का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है और एनडीए की अगली सरकार भी नीतीश के नेतृत्व में ही बनेगी.
Trending Photos
CM Nitish Met Chirag Paswan: पांच वर्ष पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुचर्चित 'सात निश्चय योजना' और 'नल जल योजना' को एक 'बड़ा घोटाला' करार देने वाले चिराग पासवान अब उन्हीं नीतीश कुमार के सामने सत्ता की राजनीति के गुलदस्ते के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. उस वक्त चिराग ने न केवल योजना पर सवाल उठाए थे, बल्कि, इसे चुनावी मुद्दा बनाते हुए यह भी घोषणा की कि अगली सरकार बनते ही सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाएगी और सभी दोषियों को जेल भेजा जाएगा. लेकिन अब सियासी समीकरणों में बदलाव के साथ चिराग का रुख भी बदल गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश से मुलाकात की, मार्गदर्शन लिया और विश्वास जताया कि आगामी चुनाव के बाद भी एनडीए की मजबूत सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी.
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनावों के बाद भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की एक मजबूत सरकार बनेगी. चिराग पासवान ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका राजनीति में आने का उद्देश्य बिहार और बिहारी जनता की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही बिहार में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं. दिल्ली और मुंबई में अनुभव हासिल करने के बाद अब उनका फोकस पूरी तरह बिहार पर है.
चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्हें जो मार्गदर्शन और स्नेह मिला है, वह उनके विश्वास को और मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि वह बिहार और बिहारियों को "फर्स्ट" बनाने के अपने संकल्प पर कायम हैं और इसे पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे.
चिराग पासवान ने बिहार में अपने मंत्रालय के दो दिवसीय इंटरनेशनल क्रेता-विक्रेता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के लघु और मध्यम उद्यमों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ना है. सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के खरीदार शामिल हुए हैं, जो बिहार के उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाएंगे.
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के संसाधनों और उत्पादों को सही दिशा और बाजार उपलब्ध कराकर बिहार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम की जानकारी देकर उनके उत्साह को सराहा.
ये भी पढ़ें- पूर्व सांसद उदय सिंह बने जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रशांत किशोर ने पटना में कि
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!