Bihar News: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि कौन क्या बोलते हैं, हम ध्यान नहीं देने जा रहे हैं. हमारी पार्टी में कोई इधर-उधर नहीं है. हमारी पार्टी में सब एकजुट है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
Trending Photos
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इंडिया गठबंधन से किसी भी तरह की नाराजगी से इनकार किया है. उन्होंने (CM Nitish Kumar) कहा कि उन्हें किसी पद की इच्छा नहीं, सब कुछ जल्दी हो, यही मैं चाहता हूं. उन्होंने जदयू में भी किसी तरह की फूट से भी इनकार किया.
सीट बंटवारा भी समय पर हो जाएगा-CM
पटना में 25 दिसंबर, सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए नाराजगी के संबंध में पूछे जाने पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कहा कि हमको कुछ नहीं चाहिए, नाराज होने की बात ही कहां बनती है. हम कहीं नाराज नहीं है जो कुछ भी कहा जा रहा है वह गलत बात है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आगे कहा कि सीट बंटवारा भी समय पर हो जाएगा.
आजकल कुछ लोग जो मन में आता है, वह बोलते रहता है- नीतीश
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कहा कि मैने तो सिर्फ यह कहा कि राज्यों में जल्दी से सीट का बंटवारा कर लीजिए, सब कुछ जल्दी-जल्दी तय कर लीजिए. भाजपा नेता सुशील मोदी के जदयू में फूट और अध्यक्ष ललन सिंह के हटाए जाने वाले बयान पर पूछे जाने पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि कौन क्या बोलते हैं, हम ध्यान नहीं देने जा रहे हैं. आजकल कुछ लोग जो मन में आता है, वह बोलते रहता है, जिससे उसको उसका लाभ मिले. लेकिन, इससे किसी को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें: अटल का सम्मान, DMK पर चुप्पी, CM नीतीश ने दरवाजा और खिड़की सब खोलकर रखा, समझिए कैसे?
हमारी पार्टी में कोई इधर-उधर नहीं है- सीएम
नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कहा कि हमारी पार्टी में कोई इधर-उधर नहीं है. हमारी पार्टी में सब एकजुट है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है. मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) ने पत्रकारों से आगे कहा कि बिहार में देखिए कितना काम हो रहा है. नौकरी को लेकर 10 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही गई थी, आधे के नजदीक हमलोग पहुंच गए हैं.
इनपुट: IANS