Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2958699

'पेचीदगी या अड़चन... महागठबंधन में ऐसा कुछ नहीं', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सीट बंटवारे पर NDA को घेर लिया

Bihar Chunav 2025: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि हमारे यहां कोई पेंच नहीं है. अमित शाह के घुसपैठ वाले बयान पर खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि झारखंड चुनाव में घुसपैठिए आए. एनडीए हार गई तो घुसपैठिए चले गए. अब बिहार चुनाव आएं हैं तो घुसपैठिए फिर आ जाएंगे, हारेंगे तो फिर चले जाएंगे.

'पेचीदगी या अड़चन... महागठबंधन में ऐसा कुछ नहीं', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सीट बंटवारे पर NDA को घेर लिया
'पेचीदगी या अड़चन... महागठबंधन में ऐसा कुछ नहीं', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सीट बंटवारे पर NDA को घेर लिया

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान और भाजपा नेताओं के बयानों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि महागठबंधन में कोई पेचीदगी या अड़चन नहीं है. सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. पवन खेड़ा ने कहा कि पहले सभी दलों के बीच बातचीत होगी, उसके बाद ही सीटों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने भाजपा की उन उम्मीदों को खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा था कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विवाद होगा. खेड़ा ने कहा कि भाजपा की यह उम्मीद गलत साबित हो रही है. सभी दलों को अपनी बात रखने का अधिकार है और सभी ऐसा कर रहे हैं. हमारी तरफ से कोई पेचीदगी नहीं है. 

'सभी को अपनी बात रखने का हक'
मुकेश सहनी के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का हक है. हमारे यहां कोई पेंच नहीं है. जेएमएम के अकेले चुनाव लड़ने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि चिंता करने की बात नहीं है, हम सभी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. दुर्गापुर बलात्कार मामले में कांग्रेस नेता ने कहा कि देशभर में जहां भी महिलाओं पर अत्याचार होते हैं, कई सवाल उठते हैं, लेकिन जवाब नहीं मिलते. पूरे देश में यही स्थिति है. मेरा मानना है कि सरकार और समाज को मिलकर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों का सामना करना होगा और उन्हें दूर करना होगा. 

यह भी पढ़ें: चुनाव से ठीक पहले तेजस्वी को बड़ा झटका, RJD विधायक विभादेवी और प्रकाश वीर का इस्तीफा

Add Zee News as a Preferred Source

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घुसपैठ वाले बयान पर खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि झारखंड चुनाव में घुसपैठिए आए. एनडीए हार गई तो घुसपैठिए चले गए। अब बिहार चुनाव आएं हैं तो घुसपैठिए फिर आ जाएंगे, हारेंगे तो फिर चले जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में 80,000 घुसपैठियों को देश से बाहर किया था, जबकि पिछले 11 सालों में वर्तमान सरकार ने केवल 7,000 से 8,000 घुसपैठियों को बाहर किया है. यह इनका रिपोर्ट कार्ड है. पवन खेड़ा ने कहा कि सीमा सुरक्षा केंद्र सरकार के अधीन है. भारत में घुसपैठिए आ रहे हैं तो यह विफलता को केंद्र सरकार की है.

-आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news